नई दिल्ली: अफगानिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बड़ी आतंकी साजिश की खबर मिली है. excusive जानकारी के मुताबिक दिल्ली में इजराइल (Israel) के नागरिक आतंकियों के निशाने पर हैं.
जानकारी के मुताबिक ये हमला आने वाले Jewish Holiday को हो सकता है. Jewish Holiday 6 सितंबर से शुरू हो रहा है. ये कई दिनों तक चलेगा. खुफिया एजेंसी अफगानिस्तान में चल रहे हालत के बाद ज्यादा सतर्क हो गई हैं. ऐसे में एक के बाद कई आतंकी हमले के अलर्ट जारी किए गए हैं.
क्या है आतंकियों के निशाने पर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के निशाने पर दिल्ली की कई जगह हैं, जो इजराइलियों से जुड़ी हुई हैं. इसमें से इन जगहों पर आतंकी हमला कर सकते हैं-
इजराइल दूतावास
Consulate and their staff
Kosher Restaurant
Hotel, Synagogues
Chabad House
Jewish Community centre
इजराइल टुरिस्ट साइट्स
दिल्ली में हुई सिक्योरिटी टाइट
आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद इसे खुफिया एजेंसियों के साथ शेयर किया गया है, जिसके बाद एजेंसियां सतर्क हो गईं और सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया गया है. इजराइल एम्बेसी नई दिल्ली इलाके में है, वहां भी सुरक्षा को टाइट किया गया.
बता दें, इससे पहले भी यहूदी आतंकियो के निशाने पर रहे हैं. आपको याद होगा जनवरी 2021 में भी इजराइल एंबेसी के पास बम धमाका हुआ था, लेकिन उस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था. अभी तक उस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसके अलावा 13 फरवरी 2012 को भी इजराइल दूतावास की कार पर बम से हमला हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved