• img-fluid

    16 जिलों में पोलियो का खतरा

  • September 17, 2022

    एडवायजरी जारी… पाक-अफगान विस्थापितों से आ रहे लक्षण

    इन्दौर। 3738 बूथ पर कल से तीन दिन पोलियो की दवा (polio medicine) पिलाई जाएगी। 5 लाख 22 हजार शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रिकाशन के तौर पर पोलियो का डोज दिया जाएगा। आईईएजी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 16 जिलों में विस्थापित पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan and Afghanistan) के रहवासियों के कारण खतरा बढ़ा।


    स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा कल 3738 बूथों में पोलियो की दवा बच्चों को दी जाएगी। इंडियन एक्सपर्ट एडवाइजरी कमेटी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मप्र के 16 जिलों में पोलियो का खतरा फिर मंडरा रहा है। हालांकि पोलियो मुक्त होने केबाद देश में एक भी मामला सामने नहीं आया है, उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग सरकार के निर्देश पर प्रिकाशन ड्राप पिलाएगा। स्वास्थ्य विभाग के केंद्रों सहित रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, झोनल कार्यालय पर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। इसके बाद वार्डवार आशा कार्यकर्ता और एएनएम कार्यकर्ता के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा, जिसमें छूट गए बच्चों को आंगनवाडिय़ों पर और नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से कवर करने की प्लानिंग है। ज्ञात हो कि भोपाल, इन्दौर, खरगोन, भिंड, छिंदवाड़ा, दतिया, नरसिंहपुर, विदिशा जैसे 16 जिलों में सबसे ज्यादा पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हुए विस्थापित निवास कर रहे हैं, जिसके चलते एक बार फिर पोलियो के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

     

    Share:

    गमी से लौट रहे इंदौर के चूड़ी कारोबारी का परिवार हादसे का शिकार, पत्नी सहित दो बेटों और एक भतीजे की मौत

    Sat Sep 17 , 2022
    उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर हादसा, इलाज में लापरवाही का भी आरोप, परिजन मप्र सरकार के अधिकारियों से करते रहे संपर्क इंदौर। कल रात को इंदौर के एक चुड़ी कारोबारी (Chudi Traders) का परिवार गमी में तूफान ट्रेक्स वाहन (Toofan Trax Vehicles) में सवार होकर लौटते समय सडक़ हादसे (Road Accidents) का शिकार हो गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved