• img-fluid

    राजस्थान में टिड्डियों के हमले का खतरा, अलर्ट जारी

  • May 20, 2021

    राजस्थान। पिछले साल की तरह इस बार भी राजस्थान में रेगिस्तानी (Desert in rajasthan) इलकों में टिड्डियों के दल (Locust squads) दिखाई देने लगे हैं। टिड्डियों के हमले के खतरे को देखते हुए जैसलमेर जिले को अलर्ट कर दिया गया है।
    संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने 17 मई को कहा कि मई में दक्षिण-पश्चिम ईरान में कुछ टिड्डियों के बैंड बनने की संभावना है, जहां से वे पूर्व में पाकिस्तान (pakistan) की ओर बढ़ सकते हैं। पाकिस्तान होते हुए ये टिड्डी दल भारत के सीमावर्ती जिले में दाखिल हो सकते है।
    जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जिले को टिड्डियों के हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है। टिड्डी नियंत्रण विभाग सहित अधिकारियों को इसे खदेड़ने की रणनीति की योजना बनाने, समन्वय करने और इससे निपटने का निर्देश दिया गया है।



    रेगिस्तानी टिड्डी (Locust squads) दुनिया का सबसे विनाशकारी प्रवासी कीट हैं जो फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाते हैं। एडवाइजरी के बाद, जैसलमेर के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने टिड्डी नियंत्रण अभियान में लगे सभी अधिकारियों को नियंत्रण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

    गौरतलब है कि पिछले साल भी टिड्डियों को बड़ा हमला हुआ था। छह राज्यों के 70 से अधिक जिलों में टिड्डियां फैल चुकी थीं। 70 से अधिक जिलों में फसलों पर हमला किया था। इन पर काबू पाने के लिए एक हेलीकाप्टर और 15 ड्रोन के साथ- साथ बड़ी संख्या में मशीनें (वीकल माउंटेंड स्प्रेयर) इस्तेमाल किए किए गए थे। इनसे निजात पाने के लिए वायुसेना की मदद ली गई थी।

    Share:

    INDORE : पुलिस चैकिंग में धरा रहे वैक्सीन लगवाने वाले

    Thu May 20 , 2021
        वैक्सीन सेंटर दूर मिलने के कारण शहर के एक कोने से दूसरे कोने में जाना पड़ता है लोगों को इंदौर।  पिछले तीन दिनों से पुलिस ने चौराहों पर सख्त चैकिंग (Checking) शुरू कर दी है। चैकिंग में फालतू घूमने वाले पुरुषों को तो पकड़ा ही जा रहा है, वहीं महिलाओं से भी किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved