मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को शहर के मशहूर ताज होटल (Taj Hotel) को उड़ाने की धमकी (threat to blow up) मिली है. फोन (Phone) करने वाले शख्स (person) ने धमकी भरे कॉल (Call) में दावा किया कि दो पाकिस्तानी (two pakistani) मुंबई पहुंचेंगे और ऐतिहासिक ताज होटल को उड़ा देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved