img-fluid

ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मच गया हड़कंप

December 03, 2024

आगरा। यूपी के आगरा (Agra) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आगरा के ताज महल (Taj Mahal) को आज ईमेल (E Mail) के जरिए बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat to Blow Up) मिली है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद का कहना है कि पर्यटन विभाग (Tourism Department) को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से स्कूल, ट्रेनों, होटलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि इसमें से ज्यादातर धमकियां फर्जी पाई गई हैं। लेकिन ताजमहल विश्व प्रसिद्ध धरोहर है और उसे धमकी देने के मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है।


धमकी के बाद ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच की है और आसपास के इलाकों को खंगाला जा रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, धमकी वाले ईमेल में बम के फटने का समय भी दिया गया था। इसमें कहा गया था कि ताजमहल में बम लगा है। यह बम सुबह 9 बजे फटेगा। इस ईमेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं और मामले की जांच में लग गई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है और मेल करने वाले शख्स की पहचान की जा रही है।

Share:

BSNL ने लॉन्च की नई सर्विस, बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री में देख पाएंगे 500 से ज्यादा HD टीवी चैनल

Tue Dec 3 , 2024
डेस्क। BSNL ने हाल ही में देश की पहली फाइबर ब्रॉडबैंड बेस्ड डिजिटल टीवी सर्विस (Fiber broadband based digital TV service) को मध्य प्रदेश और तामिलनाडु में लॉन्च किया था। सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) ने अब पंजाब में भी इस सर्विस की शुरुआत कर दी है। इसके लिए BSNL ने Skypro के साथ साझेदारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved