img-fluid

गुवाहाटी हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट में मच गई अफरा-तफरी; तलाशी अभियान शुरु

  • April 23, 2025

    नई दिल्ली । गुवाहाटी हाई कोर्ट(Guwahati High Court) को मंगलवार सुबह एक ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat)मिली जिसके बाद परिसर में सुरक्षा बलों(Security Forces) ने तलाश अभियान(search operation) शुरू कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘धमकी भरा संदेश मिलते ही हमारी टीम तुरंत हाई कोर्ट पहुंची। विशेषज्ञ परिसर के हर कोने की जांच कर रहे हैं। अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और शुरुआती तौर पर यह धमकी अफवाह प्रतीत हो रही है।’

    उन्होंने कहा कि तलाश अभियान पूरा होने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल सकेगी। हाई कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह धमकी ‘मद्रास टाइगर्स’ नामक एक अज्ञात संगठन की ओर से ईमेल के जरिए दी गई है, जिसमें पूरी इमारत को बम से उड़ाने की बात कही गई है।


    उन्होंने बताया, ‘पुलिस मौके पर पहुंचकर तलाश अभियान शुरु कर चुकी है।’ अधिकारी ने कहा कि धमकी के बावजूद न्यायालय का कामकाज सामान्य रूप से जारी है और न्यायाधीश निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मामलों की सुनवाई कर रहे हैं।

    महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को भी सोमवार को ईमेल से जान से मारने की धमकी दी गई थी। सिद्दीकी ने दावा किया कि ई-मेल में कहा गया है कि अगर उन्होंने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी ‘की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली की मांग के मामले की जांच शुरू कर दी है और जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में है।

    Share:

    लैटरल एंट्री पर पीछे हटी थी सरकार, कैबिनेट सचिव सोमनाथन ने बताया क्यों वापस लिया आदेश, जानें

    Wed Apr 23 , 2025
    नई दिल्ली । बीते साल केंद्र सरकार(Central government) ने कई विभागों में उच्च अधिकारियों (Higher officials)की भर्ती के लिए लैटरल एंट्री (lateral entry)का विज्ञापन जारी(Advertisement released) किया था। लोकसभा चुनाव के कुछ समय बाद ही यह ऐड आया तो विपक्ष ने इसे आरक्षण के खात्मे से जोड़ दिया था। कांग्रेस, सपा, आरजेडी और आम आदमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved