लातूर। महाराष्ट्र के लातूर जिले में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच कुक्कुट पालन केंद्र (पोल्ट्री फार्म) में करीब 4,200 चूजे मरे पाए गए। जानकारी के अनुसार, लातूर जिले के अहमदपुर तहसील के ढालेगांव में एक पोल्ट्री फार्म में करीब चार हजार दो सो बॉयलर चूजों की अचानक मौत हो गई है। इन चूजों के नमूने जांच के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि चूजों की मौत दो तीन दिन में हुई और ‘पोल्ट्री फार्म’ के मालिक ने अधिकारियों को इस संबंध में सूचना तुरंत नहीं दी, जिसके कारण संक्रमण फैल गया और 4,500 चूजों में से 4,200 की मौत हो गईं। अहमदपुर पशु चिकित्सालय के उपायुक्त डॉ.शिवाजी क्षीरसागर ने पोल्ट्री फार्मों के मालिकों से अपील की है कि वे अपने केंद्र का पंजीकरण कराएं और ऐसी घटनाओं की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved