मुंबई: राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. वह सतारा में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार शशिकांत जयंतराव शिंदे की प्रचार सभा में बोल रहे थे. उन्होंने जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि आप हमारा समर्थन करने के लिए पूरी गर्मजोशी से यहां आए हैं. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह के युग के दौरान देश एकजुट रहा और चुनाव अच्छे तरीके से हुए. उन सभी चुनावों में लोकतंत्र की जीत हुई. लेकिन, इस साल स्थिति अलग है. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद में विश्वास नहीं करते.
सतारा एक ऐसी सीट है जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी के उम्मीदवार श्रीनिवास पाटिल की जीत हुई थी. उन्होंने भाजपा के प्रतापसिंह भोसले को करीब 88 हजार वोटों से हराया था. इस बार भी भाजपा की ओर से प्रतापसिंह भोसले ही मैदान में है. लेकिन, दूसरी तरफ एनसीपी दोफाड़ हो गई है. सांसद श्रीनिवास पाटिल एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हो गए थे. बावजूद इसके एनडीए ने यह सीट एनसीपी अजित गुट को नहीं दी. एनसीपी शरद गुट ने यहां से शशिकांत जयंतराव शिंदे को उम्मीदवार बनाया है.
आख़िर पवार ने क्या कहा?
राज्य की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री संवाद में विश्वास नहीं रखते. विपक्ष से बात नहीं करते. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय स्थिति इसके विपरीत थी. शरद पवार ने हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष नहीं रखा.
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में अच्छा काम किया. आज मोदी सरकार केजरीवाल की आलोचना करने में लगी हुई है. अच्छा काम करने वाले राकांपा के एक मंत्री छह महीने तक जेल में रहे. संजय राउत को जेल भेजा गया. शशिकांत शिंदे नवी मुंबई मार्केट कमेटी में अच्छा काम करते हैं. लेकिन, उन्हें भी किसी न किसी तरह परेशान किया जा रहा है. चुनाव में उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है. शरद पवार ने चेतावनी दी है कि अगर शशिकांत शिंदे को गिरफ्तार किया गया तो महाराष्ट्र के हर तालुका में लोकतंत्रिक तरीके से संघर्ष किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved