img-fluid

व्लादिमीर पुतिन को सता रहा सैन्य बगावत का खतरा, निजी सैन्य इकाई के नेता ने दी थी धमकी

April 30, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को सैन्य विद्रोह का खतरा सताने लगा है। यह खतरा वैगनर समूह से है। पूर्व रूसी कमांडर इगोर गिरकिन (Igor Girkin) ने चेतावनी दी है कि रूसी राष्ट्रपति को निजी सैन्य संगठन से इस तरह के सैन्य विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है। न्यूजवीक ने बताया कि निजी सैन्य इकाई के नेता येवगेनी प्रिगोज़िन ने बखमुत क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस लेने की धमकी दी है और सार्वजनिक रूप से रूसी रक्षा मंत्रालय की आलोचना भी की है।


इगोर गिरकिन ने कहा, “आलाकमान की सहमति के बिना युद्ध के मोर्चे से सैनिकों को वापस लेने का आह्वान एक सैन्य विद्रोह ही है और कुछ नहीं।” गिरकिन ने आगे कहा कि येवगेनी प्रिगोज़िन ने “खुले तौर पर” रूस के सैन्य नेतृत्व को ब्लैकमेल किया है क्योंकि वह जानता है कि अपने सैनिकों को वापस लेने पर रूस के लिए “विनाशकारी और घातक परिणाम” हो सकते हैं।

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि येवगेनी प्रिगोजिन ने इस बात को कबूल किया है कि उनकी सेना को भारी पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि व्लादिमीर पुतिन उसके समूह का समर्थन नहीं कर रहे हैं। इगोर गिरकिन ने कहा कि प्रिगोजिन ने “रूसी कमान और रूसी सेना दोनों के बारे में बहुत बुरी तरह से बात कही थीं।

इस बीच, एक यूक्रेनी सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि बखमुत पर अब कीव का नियंत्रण है। हालांकि स्थिति “वास्तव में कठिन” बनी हुई है। यूक्रेनी सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि रूसी सैनिक अभी भी बखमुत की सड़कों पर फायरिंग कर रहे हैं और हालात को कठिन बनाए हुए हैं लेकिन धीरे-धीरे अब उस पर हमारा नियंत्रण हो रहा है।

Share:

139 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा पर लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानिए इस दौरान क्‍या करें और क्‍या नहीं ?

Sun Apr 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) 05 मई 2023, शुक्रवार को लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण तब लगता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है. इस बार चंद्र ग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) बेहद खास रहने वाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved