नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के दैनिक मामले लगभग दोगुने हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,44,280 हो गई, जबकि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,542 रह गई। समूचे देश में रविवार को 1,150 लोगों में वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
आज सबसे ज़्यादा 517 नए केस दिल्ली में मिले हैं। दिल्ली में पॉज़िटिविटी रेट 4% से ज़्यादा हो गया है। कई स्कूलों को कोरोना के केस पाए जाने के बाद बंद कर दिया गया है। नोएडा, गाजियाबाद में कोरोना मामले बढ़े हैं इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने NCR के पांच जिलों, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़ और बाग़पत के अलावा लखनऊ में पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। नोएडा में आज 65 नए केस मिले थे, जिनमें 19 बच्चे शामिल हैं। कोरोना के इन्फैक्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जिलों में मास्क लगाना जरूरी कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 214 और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,965 हो गई है। जिन 214 लोगों की मौत के मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उनमें से केरल के 213 लोग हैं। मंत्रालय के अनुसार, केरल में जिन 213 संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु 17 अप्रैल को हुई थी, जबकि केंद्र के नए दिशानिर्देशों और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के आधार पर अपील मिलने के बाद इनमें से 62 को कोविड-19 से मृत्यु में शामिल किया गया और शेष 150 लोगों की मौत 13 से 16 अप्रैल के बीच दर्ज की गई थी।
मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 16 मामलों की गिरावट आई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,10,773 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.54 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।
इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 214 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें केरल के 213 और उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति शामिल हैं देश में संक्रमण से अभी तक 5,21,965 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,47,827, केरल में 68,615, कर्नाटक में 40,057, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,158, उत्तर प्रदेश में 23,500 और पश्चिम बंगाल में 21,200 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved