img-fluid

इंदौर में सरकारी नौकरी के लिए हजारों युवा तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले

September 25, 2022

इंदौर। इंदौर (Indore) में नौकरी के लिए सत्याग्रह कर रहे हजारों युवा (thousands of youth0 रविवार को हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। पैदल मार्च (foot march) से एबी रोड का यातायात (AB Road traffic) भी डायवर्ट करना पड़ा। बड़ी संख्या में पुलिस जवान (police personnel) भी साथ चल रहे थे। यह छात्र सरकारी नौकरियों में भर्ती की मांग को लेकर 22 सितंबर से दीनदयाल उपवन के सामने सत्याग्रह (satyagraha) कर रहे हैं। यह सत्याग्रह नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले हो रहा है। 21 सितंबर से शुरू हुआ है 28 सितंबर तक चलेगा। सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू करने, रिक्त पदों के लिए लोक सेवा आयोग और व्यापमं के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने, बेरोजगारी भत्ता देने, संविदा भर्ती और आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर यह छात्र सत्याग्रह कर रहे हैं।


रविवार को सत्याग्रह कर रहे युवाओं ने पैदल मार्च निकाला। इसमें हजारों युवा चल रहे थे। भंवरकुआं के दीनदयाल उद्यान से शुरू हुआ पैदल मार्च नवलखा, छावनी, आरएनटी मार्ग होते हुए गांधी प्रतिमा पहुंचा। सभी की जुबां पर एक ही नारा था- भर्ती करो, भर्ती करो, नौकरी दो, नौकरी दो। जैसे-जैसे पैदल मार्च भंवरकुआं चौराहे से आगे बढ़ा इसमें शामिल होने वाले युवक-युवतियों की संख्या बढ़ती गई। इसका एक सिरा जब नौलखा पर चिड़िया घर के सामने था तब दूसरा सिरा होलकर कॉलेज पर था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

पैदल मार्च पर निकले इन युवाओं का कहना है कि नौकरी के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। हम कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सरकारी नौकरियों में भर्ती बंद है इसके कारण उनके सामने बेरोजगारी की समस्या है और अब तो जीवन यापन में दिक्कत आने लगी है। सत्याग्रह कर रहे युवाओं का कहना है कि दो दिन पहले जब हम सत्याग्रह के तहत सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे, तब सत्याग्रह स्थल की लाइट प्रशासन ने बंद करवा दी थी तब वहां मौजूद छात्रों ने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जला कर पाठ किया था। शनिवार शाम इन लोगों ने भोलाराम उस्ताद चौराहे से भवर कुआं तक मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी की थी।

Share:

हमारी पसंद का सीएम नहीं बनाया तो गिरा देंगे कांग्रेस सरकार, गहलोत कैंप के विधायकों की धमकी

Sun Sep 25 , 2022
जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री (Chief Minister in Rajasthan) बदले जाने की खबरों के बीच अब गहलोत कैंप (Gehlot Camp) के विधायकों ने सरकार गिराने की धमकी दी है. उनका कहना है कि अगर विधायकों की भावना के अनुरूप अगला सीएम नहीं बनाया तो राजस्थान में सरकार (government) गिर सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved