इंदौर (indore)। मध्यप्रदेश इस साल विधानसभा चुनाव (assembly elections 2023) होने वाले हैं, लेकिन चुनाव से पहले प्रत्याशियों का विरोध भी शुरू हो गया है। ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश की महेश्वर विधानसभा (Maheshwar Assembly) मालवा निमाड़ की उन 11 सीटों में से है, जहां भाजपा (BJP) ने चुनाव के चार माह पहले उम्मीदवार घोषित किया। यहां पूर्व विधायक राजकुमार मेव (Rajkumar Meo) को टिकट दिया गया हैै। इसके बाद से ही महेश्वर विधानसभा में भाजपा द्वारा अधिकृत उम्मीदवार मेव का विरोध शुरू हो गया।
कतार गांव से संयुक्त रैली में भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली में सम्मिलित हुए । रैली नांद्रा धरगाव से मंडलेश्वर होती हुई महेश्वर पहुंची।गौशाला से होते हुए गांधी चौक,मेन रोड़ से विजय स्तभ पर राजकुमार मेव के खिलाफ हाथों में कट आउट लेकर ‘नही चलेगा नही चलेगा गद्दार नही चलेगा’ के नारे लगाते हुए रैली निकाली।
बता दें कि विजय विजय स्तंभ चौराहे पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने राजकुमार मेव के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। रैली में तकरीबन 1000 से अधिक टू व्हीलर वाहन सम्मिलित थे। मेव ने पिछला चुनाव भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लड़ा था। तब भाजपा प्रत्याशी की हार हुई थी । कांग्रेस की विजयलक्ष्मी साधौ ने चुनाव जीता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved