कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) ने कचरे से भरे कंटेनरों (containers full of garbage) की आखिरी खेप को वापस ब्रिटेन (Britain) भेज दिया है. यह हजारों टन कचरा(thousands of tons of garbage) अवैध रूप से श्रीलंका में इंपोर्ट किया (Illegally imported into Sri Lanka) गया था जिसे भेजने का काम जारी था. श्रीलंका(Sri Lanka) के अलावा एशिया के कई देशों ने अमीर देशों से आयातित कचरे के खिलाफ ऐसा ही कदम उठाया है.
ब्रिटेन से आए इस कचरे में इस्तेमाल हो चुके गद्दों से लेकर पुराने कारपेट शामिल थे. यह कचरा साल 2017 से लेकर 2019 के बीच अवैध रूप से श्रीलंका आयातित किया गया था. न सिर्फ इस्तेमाल किया गया सामान बल्कि अस्पतालों का बायोवेस्ट भी इस कचरे का हिस्सा था. अधिकारियों के मुताबिक इसमें मॉर्चरी के बॉडी पार्ट्स भी मिले हैं जो काफी बदबू छोड़ रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved