इंदौर (Indore)। लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में उतरे विधायक रमेश मेंदोला के स्वागत के लिए कल रात एयरपोर्ट पर दो नंबरी भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम टूट पड़ा। पहले कार्यकर्ता 8 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे, लेकिन मालूम पड़ा कि फ्लाइट कैंसल हो गई है तो वे वापस लौट आए। रात साढ़े 12 बजे मेंदोला दिल्ली उड़ान से इंदौर लौटे। वे अपने समर्थकों के साथ वैष्णोदेवी के दर्शन करने गए थे और कल दिल्ली से लौटे। उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर ही उनका जोरदार स्वागत करने और रैली के रूप में नंदानगर तक लाने की तैयारी की और 8 बजे से ही वाहनों से एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे। 9 बजे एयरपोर्ट पर ये हालात हो गए थे कि बाहर और अंदर वाहन ही वाहन दिखाई दे रहे थे और ढोल बज रहे थे। करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट पर भी भाजपा कार्यकर्ता मेंदोला का इंतजार करते रहे, लेकिन मालूम पड़ा कि रात साढ़े 10 बजे आने वाली उड़ान कैंसल हो गई है, इसलिए मेंदोला अब सुबह ही इंदौर पहुंचेंगे।
हालांकि एक घंटे बाद ही कहा गया कि रात को साढ़े 12 बजे मेंदोला लौट रहे हैं तो एक बार फिर हुजूम एयरपोर्ट पर टूट पड़ा और एयरपोर्ट का बाहरी परिसर पूरा जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से निकलते से ही मेंदोला का स्वागत करना शुरू कर दिया और उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना दी। कई महिला नेत्री भी एयरपोर्ट पहुंची थीं। एयरपोर्ट पहुंचने वालों में भाजपा के कई पार्षद, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। आज सुबह से ही नंदानगर स्थित उनके निवास पर कार्यकर्ता पहुंचने लगे और उन्हें टिकट मिलने पर बधाई दी। कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें 1 लाख से अधिक वोटों से जिताने की बात भी कह दी। मेंदोला अभी तक एक नंबर में बैठकें ले रहे थे और अब वे अपनी विधानसभा में भी जल्द ही चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved