उज्जैन। राजपूत समाज के कुल शिरोमणि अखंड भारत के पहले हिंदू ह्रदय सम्राट राजा पृथ्वीराज सिंह चौहान की जयंती नगर में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी तथा शौर्य यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों राजपूत सरदार शामिल होंगेे। इसे लेकर एक बैठक बनखंडी हनुमान मंदिर सुदामा नगर में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए अभा क्षत्रिय महासभा के संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह बैस ने बताया कि 8 जून को उज्जैन में अखंड भारत के हिंदू राजा राजपूत कुल शिरोमणि पृथ्वीराज सिंह चौहान की शौर्य यात्रा नगर में धूमधाम से निकलेगी। यात्रा में पूरे उज्जैन संभाग से हजारों राजपूत सरदार और छत्राणियां शामिल होंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगर रोड उज्जैन स्थित सामाजिक न्याय परिसर से यात्रा निकाली जाएगी जो कि चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नई सड़क, कंठाल चौराहा से होकर कोतवाली रोड से सीधे शीरसागर पहुंचेगी और इसका समापन कार्यक्रम स्थल सामाजिक न्याय परिसर उज्जैन में होगा। बैठक में हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ डीजे और करतल ध्वनि निकालते हुए बैंड भी शामिल होंगे। युवा शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पैदल रैली के रूप में निकलेंगे। बैठक की अध्यक्षता अभा महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंगद सिंह भदौरिया ने की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह राठौड़, पत्रकार नरेंद्र सिंह बैंस अकेला, शिव सिंह परिहार, राधा चौहान, अर्जुन सिंह राठौड़, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बैस, जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह पंवार, श्रीमती सुषमा पंवार, शहर अध्यक्ष श्रीमती आशा सिंह सेंगर, बुद्ध सिंह सेंगर, नरेन्द्र सिंह देवड़ा, जनार्दन सिंह बैस, पैरा मिलेट्री फोर्स के कमांडो शिवपाल सिंह चौहान, राजीव सिंह सेंगर, रजनी सेंगर, राजकुमारी दिखित, हिमानी चौहान, लीला चौहान आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved