भोपाल। राजधानी परियोजना प्रशासन एवं वन मंडल से स्थानांतरित करके लोक निर्माण विभाग तथा पर्यावरण वन मंडल भोपाल में पदस्थ किए गए 2000 स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन श्रमिकों को जुलाई माह का वेतन अब तक नहीं मिल पाया है। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि इस कारण स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन श्रमिकों को अपनी बैंक की किस्त, बच्चों की स्कूल फीस तथा घर का खर्चा भरने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वेतन न मिलने के कारण हजारों स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन श्रमिकों में नौकरशाही की गलत नीतियों के कारण भयंकर रोष व्याप्त है। आज मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के कार्यालय में कर्मचारियों ने अपनी वेतन भुगतान ना होने की समस्या से संगठन को अवगत कराया। इस पर संगठन ने निर्णय लिया है कि स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन श्रमिकों को जुलाई माह का वेतन अतिशीघ्र देने की मांग को लेकर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में भगवानदास बिल्लोरे, श्याम लाल विश्वकर्मा, हरी सिंह दरबार, प्रीतम सिंह मेहर, श्याम नरते, वेसता डामोर थावरिया, चांद सिंह, अजब सिंह ,फूल सिंह, पप्पू भील आदि दो दर्जन स्थाई कर्मी तथा दैनिक वेतन श्रमिक शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved