उज्जैन। इंदौर के यशवंत सागर डेम की बदौलत पूरी क्षमता से 3 हफ्ते पहले गंभीर डेम भर गया था। लगाातर पानी की आवक के कारण इस महीने लगभग 3 दर्जन बार डेम के गेट खोलने पड़े। जिसके चलते डेम में आया अतिरिक्त हजारों एमसीएफटी पानी बहाना पड़ा।
पिछले करीब तीन हफ्ते से गंभीर डेम का लेवल लगातार इंदौर के यशवंत सागर के गेट खुलने के कारण ओव्हर फ्लो होता रहा है। इस बार डेम के ओवरफ्लो होने के बाद अभी तक 30 से अधिक बार डेम का एक गेट खोलकर लेवल मेनटेन करना पड़ा। हालांकि आवक बंद होने के बाद समय समय पर इसे बंद कर दिया गया। गंभीर डेम कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक लेवल मेनटेन करने के लिए गंभीर में पानी की आवक के अलावा अभी तक 1700 से 1800 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा चुका है।
इसके बावजूद अभी भी डेम में 2125 एमसीएफटी पानी मौजूद है। इधर वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार इस बार 1 जून से लेकर 19 सितंबर तक कुल 897.4 मिमी बारिश ही हुई जो कि पिछले साल के मुकाबले लगभग 6 इंच अधिक है। गंभीर डेम में फिलहाल जल स्तर पूरी क्षमता 2250 एमसीएफटी के मुकाबले संतोषजनक स्थिति में है। शहर की रोज औसत खपत के मान से यह पानी अगले साल जनवरी माह तक के लिए पर्याप्त है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved