नलखेड़ा। शारदीय नवरात्रि महापर्व पर विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर पर हजारों भक्त पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं। नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को देश के विभिन्न स्थानों से दर्शनार्थी माँ बगलामुखी मंदिर पहुंचे। माता रानी की मंगला आरती के पश्च्यात से ही दर्शनार्थियों की कतारें लगना प्रारम्भ हो गई थी जो कि दिन चढऩे के साथ ही लंबी होती गई। दिन भर दर्शनार्थ भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। इस दौरान मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंजता रहा। दर्शनार्थ पहुंचे भक्तों में से कई भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में हवन अनुष्ठान भी किये गए। नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा परिसर में स्थित यज्ञशाला के साथ ही समीप स्थित पार्क के टीन शेड में भी अस्थाई हवनकुंड बनाये गए है। दोनों स्थानों पर प्रात: काल से देर रात तक हवन अनुष्ठान का क्रम लगातार जारी रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved