इंदौर। 16 से 31 मई तक रेलवे ने इंदौर से महू के बीच कई ट्रेनों को बंद कर दिया है। इसका कारण राऊ और महू के बीच यार्ड का काम होना है और लाइनों को लिंक करना है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए यहां न अतिरिक्त बसें चलाई गईं और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसके कारण डेली अपडाउनर्स परेशान हो रहे हैं। इस रूट पर अपडाउनर्स के लिए सिटी आईबस की मांग भी रखी गई थी, जो पूरी नहीं हो पाई।
वैसे तो इंदौर-महू के बीच उपनगरीय बसें चलती हैं, लेकिन वे मनमाने तरीके से चलती हैं और उनमें किराया भी ज्यादा लगता है। पिछले साल तक इंदौर से महू के बीच आईबस का संचालन हो रहा था, लेकिन यात्री नहीं मिलने के कारण उसे बंद कर दिया गया। अब चूंकि 16 से 31 मई तक 15 दिन के लिए रेलवे ने राऊ से महू के बीच ब्लाक लिया है, जिससे एक तरह से इंदौर से महू के बीच का रेल संपर्क टूट गया है। टे्रनें सस्ता और समय का पाबंद साधन होने से इंदौर से महू के बीच अपडाउन करने वाले हजारों लोग अब परेशान हो रहे हैं।
15 दिन के लिए उन्हें उपगरीय बसों में महंगा किराया देकर सफर करना पड़ेगा। डेली अपडाउनर्स अशोक पंवार ने बताया कि इंदौर से महू के बीच आईबस चलाने के लिए हमने चुनाव के दौरान विधायक उषा ठाकुर से मांग की थी, लेकिन पांच महीने बाद भी बस नहीं चल पाई। इसी दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार से भी इस बीच आईबसें चलाने की मांग की गई, लेकिन अभी तक बसें चालू नहीं हुई हैं। सैकड़ों अपडाउनर्स का कहना है कि इंदौर से महू के बीच ऐसे समय बसें चलाई जाएं, जो समय अपडाउनर्स का होता है। इन बसों को यात्री भी मिलेंगे और सिटी बस का पास मिल जाने से यात्रियों को यह यात्रा महंगी भी नहीं पड़ेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved