• img-fluid

    इंदौर कोर्ट में प्रत्येक ट्रायल जज के पास हजारों केस पेंडिंग, कोई समय-सीमा तय नहीं की जा सकती

  • August 21, 2023

    एक प्रकरण की समयसीमा तय करने को लेकर हाई कोर्ट ने कहा

    इंदौर। हाई कोर्ट (High Court) की सिंगल बेंच (Single Bench of the High Court) ने इंदौर की जिला कोर्ट (Indore District Court) में चल रहे एक प्रकरण के निराकरण की समयसीमा तय करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रकरण निराकरण की समयसीमा तय नहीं की जा सकती।


    दरअसल अमित धनोतिया द्वारा एक याचिका विजय राठी के विरुद्ध इंदौर हाई कोर्ट में लगाई गई है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने 9 दिसंबर 2015 को 10 लाख रुपए के चैक डिसआनर का मामला जिला कोर्ट में लगाया था। लगभग आठ साल से हर तारीख पर बिना कोई ठोस कारण बताए केस की सुनवाई आगे बढ़वाई जा रही है। इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विवेक रूसिया की बेंच ने अपने आदेश में उल्लेखित किया कि इंदौर में जिला न्यायालय और सत्र न्यायालय फुल स्ट्रेंथ के साथ काम नहीं कर रहे हैं। प्रत्येक ट्रायल जज के पास हजारों ट्रायल के साथ-साथ सिविल मामले भी निर्णय के लिए लंबित है, इसलिए ऐसे में किसी एक केस के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की जा सकती

    Share:

    बोली तो जान से मार दूंगा… TMC नेता ने रेप के बाद महिला को दी धमकी

    Mon Aug 21 , 2023
    डेस्क: एक महिला (Women) ने तृणमूल कार्यकर्ता (Trinamool worker) के खिलाफ दुष्कर्म (rape) की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने यह भी दावा किया कि शिकायत वापस लेने के लिए उन्हें बार-बार धमकियों (threats) का सामना करना पड़ रहा है. टीएमसी नेता (tmc leader) ने धमकी दी है कि यदि वह बोली, तो वह उसे जान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved