उज्जैन। सिंहस्थ 2016 में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीडब्ल्यूडी और यातायात विभाग द्वारा खरीदे गए लाखों रुपए के बेरिकेट्स देखरेख न होने के कारण कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ 2016 में भीड़ प्रबंधन के लिए लाखों रुपए में बनवाए गए हजारों बेरिकेड्स शहर के सभी थानों में पड़े-पड़े सड़ रहे हैं। पीएचई व अन्य विभागों के पास भी लाखों का सामान खराब हो रहा है। बैठकों में इन सामान को जरूरतमंद जिलों में पहुँचाने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। बावजूद जिम्मेदार ठोस प्लानिंग नहीं बना पा रहे हैं। अग्रिबाण की पड़ताल में सामने आया कि पाँच हजार से अधिक बेरिकेड्स पुलिस थानों के पास रखे हैं। करीब पाँच बेरिकेड्स अन्य विभागों के परिसरों में रखे हैं। जंग व मिट्टी लगने से ये सडऩे लगे हैं। मामले में थाना प्रभारियों से चर्चा की तो उन्होंने कहा ये बेरिकेट्स शासन द्वारा यहाँ रखवाए गए हैं। वे ही उठवाएंगे। मामले में सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में कई बैठकें हो चुकी हैं और निर्देश दिए गए हैं कि जहाँ जरूरत हो उस जिले में सिंहस्थ के दौरान खरीदे गए सामानों को पहुँचाया जाए।
घर के सामने अभद्रता करने पर दो पक्षों में हुई मारपीट
उज्जैन। कल शाम झारडा थाने के ग्राम में घर के बाहर चिल्ला चोट करने की बात पर चार-पाँच लोगों ने मिलकर परिवार के तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। झारडा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रणायरापीर में शंभूलाल के निर्माणाधीन मकान के सामने कल शाम वहीं रहने वाले 4-5 लोग चिल्ला चोट कर रहे थे। इस पर उसने उन्हें रोका तो आरोपी भड़क गए और उन्होंने शंभूलाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बीचबचाव करने आए उसके पिता नागूलाल और दुलाजी को बुरी तरह से पीटा तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved