विदिशा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विदिशा जिले में शुक्रवार सात अक्टूबर तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी देते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में कुल एक लाख 44 हजार 464 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से अब तक एक लाख 23 हजार 543 आवेदनों का निराकरण किया गया है। इनमें से एक लाख 15 हजार 274 आवेदन स्वीकृत हुए है शेष 20921 आवेदन विभिन्न कारणो से लंबित है।
शिविरों का आयोजन किया जा रहा है
कलेक्टर भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिन्हित 37 सेवाओं का पात्रताधारियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने के प्रबंध जिले में सुनिश्चित किए गए हैं। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यवाहियां प्रचलित है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पृथक.पृथक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में उल्लेखित योजनाओं के पात्रताधारियों से आवेदन प्राप्ति के उपरांत उनका निराकरण स्वीकृत-अस्वीकृत के कारणों को स्पष्ट उल्लेखित कर निराकृत किया जा रहा है।
लंबित आवेदनों की संख्या 17 हजार 626
विदिशा ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार सात अक्टूबर तक कुल एक लाख 22 हजार 587 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमे से एक लाख चार हजार 96 आवेदन निराकृत हुए है। लंबित आवेदनों की संख्या 17 हजार 626 है। निराकृत आवेदनों में से 97 हजार 205 आवेदन हितलाभ हेतु स्वीकृत किए गए है।
हितग्राहियों को हितलाभ स्वीकृत हुए
इस प्रकार विदिशा ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों का 92.61 निराकृत में से स्वीकृत हुए है। विदिशा निकाय शहरी क्षेत्रों में कुल 21 हजार 877 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से शुक्रवार सात अक्टूबर तक 18 हजार 582 आवेदन निराकृत हुए है। निराकृत आवेदनों में से 18069 हितग्राहियों को हितलाभ स्वीकृत हुए है। निराकृत मे से स्वीकृत आवेदनों का प्रतिशत 97.24 है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved