अगोल: गुजरात में अभी शादियों का सीजन चल रहा है. फिर शादी के नए-नए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें दूल्हे पक्ष और ज्यादा पार्टियों से लेकर इवेंट को यादगार बनाने के लिए अनोखे आइडिया पेश किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शादी में नोटों की बारिश होने का सामने आया है. इसमें एक शख्स ने अपने भतीजे की शादी में नोटों की बौछार कर दी. उसने 10 से लेकर 500 रुपये तक के हजारों नोट आसमान से बरसा दिए.
इन नोटों को लूटने के लिए जमीन पर मौजूद हर शख्स आतुर दिखा. इस शादी की चर्चा न केवल आसपास के इलाकों बल्कि पूरे गुजरात और बाहरी राज्यों में भी हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल यह मामला गुजरात के कड़ी तालुका के सेवाजा अगोल गांव का है. यहां एक पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी थी. उसने अपने भतीजे की शादी में नोटों की बौछार कर दी.
जानकारी के अनुसार, करीम जादव और रसूल भाई दोनों सगे भाई हैं. वह कडी तालुका के अगोल गांव में रहते हैं और गांव के पूर्व सरपंच हैं. रसूल भाई के बेटे रजाक की शादी के मौके पर उनकी ओर से नोटों की बारिश की गई. पूर्व सरपंच करीमभाई ने बताया कि हम दोनों भाइयों के बीच एक ही बेटा है. शादी के बाद शाम को दूल्हे को गांव के अंदर ले जाया गया. यहां शादी की खुशियों के बीच उनकी तरफ से नोटों की बौछार की गई.
जब दूल्हे का वरघोडा निकला तो उनकी तरफ से आसमान से नोटों की बारिश की. इनमें 10 रुपये से लेकर 500 रुपये के नोटों की बरसात की गई. आसमान से बरस रहे नोटों को पाने की छटपटाहट गांववालों के अंदर देखी गई. गांव के लोग पैसा लूटने के लिए इधर उधर भाग रहे थे. यह नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने कुबेर का खजाना खोल दिया हो. नोटों की बरसात का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved