• img-fluid

    Online चपत, योगा टीचर और फल विक्रेता के खाते से हजारों गायब

  • September 30, 2021

    • फोन-पे और पेटीएम के माध्यम से जालसाज ने उड़ाये 63 हजार, 4 माह बाद दर्ज की पुलिस ने शिकायत

    जबलपुर। ऑनलाईन ठगी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। सबसे अचरज की बात तो ये है कि शिकायत के चार माह बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। उक्त दोनों वारदातें मई माह में घटित हुई थी, जिसकी पीडि़तों ने शिकायत भी की थी, लेकिन अब कहीं जाकर गोरखपुर थाने में दोनों शिकायतों 420 का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि राईट टाउन निवासी 32 वर्षीय दीपक कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह ऑनलाईन व ऑफ लाईन योगा क्लॉस चलाता है। 19 मई 2021 को उसके मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम अनिल कुमार ठाकुर बताया कि उन्हें अपनी बेटी को योगा सिखाना है।


    जिस पर मैने उन्हें 75 सौ रुपये अपनी फीस बतायी। जिस पर फोन करने वाले ने एडवांस फीस जमा करने का झांसा देते हुए फोन-पे नंबर मांगा। जैसे ही फोन-पे नंबर दिया तो उसके खाते से दो बार में 15 हजार रुपये निकाल लिये, इसके बाद से उक्त नंबर बंद आ रहा है। वहीं गुप्तेश्वर इंदिरा नगर निवासी 19 वर्षीय हर्ष केशरवानी कटंगा में फल की दुकान लगाता है। जिसके मोबाईल पर 21 मई को किसी अज्ञात का फोन आया, जिसने फलों की डिलेवरी की बात करते हुए पेटीएम एकाउंट मांगा और कहां मैं रुपये ट्रांसफर कर रहा हू, अपना एकाउंट चालू रखना। इसके बाद दो बार में उसके एकाउंट से 48 हजार रुपये पार कर दिये। दोनों ही शिकायतों पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामलों को विवेचना में लिया है।

    Share:

    काबुल में महिला प्रदर्शनकारियों से फिर बौखलाया तालिबान, की हवाई फायरिंग

    Thu Sep 30 , 2021
    काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanistan) की वापसी के बाद से अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ने वाले लोग बदतर हालात में रहने को मजबूर हैं। वहीं तालिबान ने काबुल में महिला अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रही महिलाओं को निशाना (targeting women) बनाया गया है। महिलाओं के प्रदर्शन से बौखलाए तालिबान (furious […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved