• img-fluid

    बढ़ते कोरोना खतरे के बीच महाकाल में हजारों की भीड़

  • January 01, 2022

    • साल के पहले दिन दर्शन के लिए पहुँचे हजारों श्रद्धालु-गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ से आए लोग
    • महाकाल के आसपास की गलियाँ और रास्ते जाम-कोरोना गाईड लाईन धरी रह गई

    उज्जैन। अंग्रेजी नए वर्ष के पहले दिन आज सुबह से ही महाकाल से लेकर चिंतामण गणेश मंदिर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महाकाल क्षेत्र में स्थिति यह है कि मंदिर तक जाने वाली हर छोटी-बड़ी गली और मार्ग श्रद्धालुओं की भीड़ से भरे नजर आ रहे हैं। भीड़ के कारण जाम जैसी स्थिति बनती रही। ऐसे में कोरोना गाईड लाईन की धज्जियाँ उड़ गई। नए साल की शुरुआत महाकाल और भगवान चिंतामण गणेश के दर्शन से शुरु करने की कामना लेकर आज तड़के से ही महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यही स्थिति चिंतामण गणेश मंदिर में भी बनी हुई है। एक दिन पहले ही महाकालेश्वर मंदिर में करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इधर आज साल के पहले दिन कल का दर्शनार्थियों का यह रिकार्ड आज सुबह 10 बजे तक ही टूटता दिखाई दिया।



    स्थिति यह रही कि भस्मारती पूर्ण होने के बाद जैसे ही सामान्य दर्शनार्थियों के दर्शनों का सिलसिला शुरु हुआ वैसे ही महाकाल मंदिर की ओर चारों तरफ के मार्ग से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। क्षेत्र में लोहे के पुल, महाकाल घाटी, चौबीस खंबा माता मार्ग से लेकर महाराजवाड़ा और हरसिद्धि की ओर से आने वाले प्रत्येक मार्ग पर श्रद्धालु ही श्रद्धालु दिखाई दे रहे थे। तंग गलियों में तो यह स्थिति रही कि लोग यहाँ चाहकर भी एक दूसरे से दूरी नहीं बना पा रहे थे। हालात ऐसे थे कि भीड़ में सीधा-सीधा कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन हो रहा था। हाल ही में महाकाल दर्शन करने आया यूपी का श्रद्धालु जाँच में कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। इसके पहले भी एक ही परिवार के 6 श्रद्धालु मंदिर में जाँच के दौरान कोरोना संक्रमित निकले थे। इधर चिंतामण गणेश मंदिर में भी आज सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। नए साल के उपलक्ष्य में यहाँ चिंतामण गणेश का आकर्षक श्रृंगार किया गया है। सुबह आरती के बाद से ही यहाँ दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं। आज साल के पहले दिन चिंतामण गणेश के लिए 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शाम तक पहुँचने का अनुमान है। नए साल में श्रद्धालु देवी हरसिद्धि के दर्शन करने भी सुबह से बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। आज शाम को नए साल की पहली संध्या पर हरसिद्धि प्रांगण की दीप मालिका सजाई जाएगी।

    सुरक्षाकर्मी दो गुने फिर भी अव्यवस्था
    महाकाल में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए मंदिर समिति ने आज के लिए यहाँ तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या 120 से बढ़ाकर 240 कर दी है। बावजूद इसके भीड़ के कारण सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती का भी असर नजर नहीं आया। मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार को रोक-रोक कर प्रवेश दिया जा रहा था। 3 जनवरी तक वैसे भी महाकाल के गर्भगृह और नंदी हाल में कोरोना के कारण प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

    Share:

    पुरानी रंजिश पर युवक के गले में घोंप दिया चाकू

    Sat Jan 1 , 2022
    हनुमानताल में वारदात, युवक की हालत गंभीर जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्रातंर्गत बड़ी मदार टेकरी कब्रिस्तान के पास बीती रात दो भाईयों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के गले में चाकू घोंपकर उसे गंभीर चोट पहुंचा दी। जिसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved