अहमदाबाद । निलंबित भाजपा नेता (Suspended BJP Leader) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर ‘विवादास्पद’ टिप्पणी को लेकर (Regarding ‘Controversial’ Remarks) अहमदाबाद में (In Ahmedabad) भारी विरोध प्रदर्शन (Massive Protest) के एक दिन बाद शनिवार को उनके समर्थन में (In support of ) हजारों लोग (Thousands People) उतर आए (Came Out) ।
वे शर्मा और ‘हिंदू एकता’ के समर्थन में एक रैली निकालने के लिए इस्कॉन क्रॉस रोड पर इकट्ठे हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने रैली के लिए ‘सनातन सेवा संस्थान’ के लेटर पैड पर एक पत्र पेश किया, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया और उनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई।
शुक्रवार शाम अहमदाबाद में जुम्मे की नमाज के बाद टीन दरवाजा इलाके में टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन हुए। विरोध में पूरे टीन दरवाजा और लाल दरवाजा क्षेत्र के बाजार भी बंद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved