भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन गरीब परिवारों के पास राशनकार्ड नहीं है, उन्हें पात्रता पर्ची के जरिए सस्ता राशन मिलेगा। पात्रता पर्ची से गरीबों को 7 सितंबर से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई गरीब भूखा न रहे यह हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रायवेट सेक्टर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। सरकार की कोशिश है कि अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस न वसूली जाए। इसको लेकर जल्द ही राज्य सरकार फीय नियंत्रण अधिनियम लाने जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved