img-fluid

खरगोन दंगे में जिनके घर जले, उनके घर सरकार बनाएगी

April 15, 2022

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अंबेडकर जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया ऐलान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन दंगे को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि दंगे में जिन लोगों के घर जले हैं, उन्हें सरकार बनवाएगी। सीएम शिवराज सिंह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंबेडकर जयंती का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी ने दंगा फैलाया, तो मामा छोड़ेगा नहीं। कुछ लोग हैं, जो गड़बड़ करते हैं। दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। खरगोन में गरीबों के घर जल गए। उनमें अनुसूचित जाति के लोग भी थे। छोटे-छोटे मकान जला दिए। अब बताइए जिन्होंने घर जलाए, उन पर कार्रवाई होना चाहिए या नहीं होना चाहिए। जिनके घर जले हैं, वो चिंता नहीं करें। मामा फिर से घर बनाएगा। हम फिर से घर खड़ा करेंगे। जिन्होंने घर जलाए हैं, बाद में उनसे ही वसूल करूंगा। छोडूंगा नहीं।


सीएम शिवराज ने कहा कि अब दिग्विजय सिंह को उसमें भी दर्द होता है। कार्रवाई कैसे हो गई। झूठे फोटो पोस्ट कर रहे हैं। अरे झूठों कुछ तो शर्म करो। यह प्रदेश में आग लगाना चाहते हैं। लोगों को भड़का के शांति भंग करना चाहते हैं, ताकि अच्छे काम से लोगों का ध्यान हट जाए। घबराने की जरूरत नहीं है। बीजेपी सरकार सबको सम्मान और सुरक्षा देगी। भाईचारा कायम रखिए। गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। त्यौहार धूमधाम से मनाएं, लेकिन भाई चारे से मनाएं। आने वाले समय हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, ईद को प्रेम से मनाएं।

दंगा फैलाया तो छोडूंगा नहीं
मध्य प्रदेश में खरगोन की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ओवैसी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जमकर बरसे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार सभी धर्म, पंत और वर्ग की है। लेकिन यदि किसी ने दंगा फैलाया तो मामा किसी भी कीमत पर छोड़ेगा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवैसी साहब वहीं से चिल्ला रहे है, मध्य प्रदेश में ये हो रहा है। ये मेरा मध्य प्रदेश है। यहां सब सुरक्षित है। सरकार की नजर में सब बराबर है। किसी भी जाति के हो,किसी भी पंथ के हो,किसी भी धर्म के हो,किसी भी वर्ण के हो,किसी भी लिंग के हो। कोई भेदभाव नहीं, सब समान हैं, सब बराबर हैं। आप किसी जाति और धर्म के हो, यहां कार्रवाई होगी तो गड़बड़ करने वालों के खिलाफ होगी। उन्होंने कहा कि खरगोन में गरीबों के घर जल गए। उसमें अनुसूचित जाति के लोग भी थे। छोटे-छोटे मकान-घर जला दिए। ऐसे लोग जिन्होंने घर जला दिए उन पर कार्रवाई होना चाहिए या नहीं? दिग्विजय सिंह को उसमें भी दर्द होता है, कार्रवाई कैसे हो गई। झूठे फोटो पोस्ट कर रहे हैं पता नहीं कहां-कहां झंडा लगा दिया और बता दिया कि यह मध्यप्रदेश में लगा है। अरे झूठों कुछ तो शर्म करो। मैं फिर कह रहा हूं। दिग्गी राजा तुम कुछ भी कर लो, उनको तो तुम नहीं बचा सकते।

संत का चोला पहनने वाले पर भी कार्रवाई
सीमए ने कहा कि किसी ने अगर बेटी की तरफ गलत नजर से देखा, दुराचार किया तो मैंने किसी को नहीं छोड़ा। हमने धर्म नहीं देखा। आप अलग-अलग कार्यवाई देख ले। आप सिवनी की देख ले, चाहे अशोकनगर की देख ले। आगर जिले में एक अल्पसंख्यक बिटिया, वो भी मेरे लिए लाडली लक्ष्मी है; उसके साथ अगर गड़बड़ करने की कोशिश की तो भी बुल्डोजर चला है। रीवा में किसी ने संत का चोला पहनकर गड़बड़ की, तो उसको भी हमने नहीं छोड़ा।

तीर्थ दर्शन में पंच तीर्थों को शामिल करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना में पंच तीर्थों की यात्रा को भी सम्मलित करेंगे। सीएम ने कहा कि केवल महू में नहीं; चाहे दिल्ली हो, चाहे मुंबई हो, चाहे नागपुर हो (दीक्षा-भूमि), चाहे लंदन हो अगर पंचतीर्थ बनाएं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा, जिसके ब्याज की भरपाई सरकार करेगी।

Share:

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे अयोध्या, मंदिर निर्माण की प्रगति देखी

Fri Apr 15 , 2022
अयोध्या । उत्तर प्रदेश (UP) दौरे के दूसरे दिन उप राष्ट्रपति (Vice President) एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने शुक्रवार को अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के दर्शन-पूजन के बाद (After Worshiping Ramlala) मंदिर निर्माण के कार्य की प्रगति को देखा (Saw the Progress of Temple Construction) । इस मौके पर राज्यपाल आंनदीबेन पटेल और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved