भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा, हमने फ़ैसला किया है कि खरगोन हिंसा में (In Khargone Violence) जिनके घरों और संपत्तियों (Whose Houses and Properties) को दंगाइयों के द्वारा नुक़सान पहुंचाया गया है (Have been Damaged), उन्हें फिर से बनाया जाएगा (Will be Rebuilt)।
10 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं , आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 हैं, उनको भी शासन की सहायता से हम खुद ठीक कराएंगे। जो घायल है उनके निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है। जिनकी आजीविका को नुक़सान पहुंचा है उनकी आजीविका को भी हम फिर से खड़ी करावाएंगे। शासन इसमें सहयोग करेगा। उन्होंने कहा, खरगोन में पूरी तरह से शांति है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved