इंदौर। भाजपा के संगठन ने जिन नेताओं को संगठन चुनाव कराने की जवाबदारी सौंपी थीं वे अपने-अपने नेताओं को मुंह दिखाने के लिए महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के लिए चले गए, जबकि उन्हें पार्टी ने नहीं भेजा है। कल बैठकों में ये प्रभारी गायब रहें तो संगठन के नेता नाराज हो गए। आज इनसे जवाब-तलब किया जाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन द्वारा संगठन चुनाव को संगठन पर्व का नाम दिया गया है और इसमें जिन नेताओं को जवाबदारियां दी गई हंै, उनसे कहा गया है कि जब तक संगठन पर्व पूरा नहीं जाता है वे कोई दूसरा काम नहीं करेंगे, लेकिन मंडल और वार्ड स्तर पर बनाए गए प्रभारी कल बैठकों में नहीं पहुंचे। भाजपा के नगर संगठन ने कल विधानसभा 1 से लेकर राऊ तक की बैठक पार्टी कार्यालय पर एक के बाद एक आयोजित की थी, ताकि सोमवार से होने वाले बूथ समितियों के अध्यक्ष और समिति के चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की जा सके, लेकिन की बैठक में 1 नंबर विधानसभा के लक्ष्मीबाई मंडल के प्रभारी बनाए गए एमआईसी मेम्बर मनीष शर्मा, 2 नंबर में संत मौनी बाबा मंडल के प्रभारी सुमित मिश्रा, 3 नंबर में कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के प्रभारी गोविंद पंवार तथा पांच नंबर विधानसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल मंडल के प्रभारी एमआईसी मेम्बर अभिषेक शर्मा सहित कई वार्ड प्रभारी बैठक से गायब रहे।
जब नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने इसका कारण पूछा तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में गए हैं। इस पर रणदिवे ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि पार्टी ने तो उन्हें ऐसी कोई जवाबदारी नहीं दी गई और उन्हें संगठन पर्व में मंडल प्रभारी बनाया है। बताया जाता है कि किसी ने भी संगठन को महाराष्ट्र जाने की जानकारी देना तक उचित नहीं समझा। अब ऐसे नेताओं से पार्टी जवाब-तलब करेगी और उनके स्थान पर किसी दूसरे को प्रभारी बनाकर कल से होने वाले चुनाव में जवाबदारी सौंपेंगी। ऐसे नेताओं की जानकारी संगठन के नेताओं को भी दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved