img-fluid

जिन्हें छोटा समझकर भुला दिया गया, BJP सरकार उनके साथ भी खड़ी है- PM मोदी

September 02, 2022


मंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोच्चि से कर्नाटक के मंगलुरु (Mangaluru) पहुंचे हैं. उन्होंने यहां करीब 3800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. मोदी ने कहा, ‘जिनको आर्थिक दृष्टि से छोटा समझकर भुला दिया गया था, हमारी सरकार उनके साथ भी खड़ी है. छोटे किसान हों, छोटे व्यापारी हों, मछुआरे हों, रेहड़ी-पटरी-ठेले वाले हों, ऐसे करोड़ों लोगों को पहली बार देश के विकास का लाभ मिलना शुरू हुआ है, वो विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत के निर्माण के लिए देश के मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर और ‘मेक इन इंडिया’ का विस्तार करना बहुत जरूरी है. बीते कई सालों में देश में पोर्ट लेड डेवलपमेंट को विकास का एक अहम मंत्र बनाया गया है. इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि सिर्फ 8 वर्षों में भारत के पोर्ट्स की कैपेसिटी लगभग दोगुनी हो गई है. पिछले 8 वर्षों में देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को जिस प्रकार देश ने प्राथमिकता बनाया है, उसका बहुत अधिक लाभ कर्नाटक को मिला है. कर्नाटक राज्य सागरमाला योजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में एक है.

सागरमाला परियोजना का सबसे ज्यादा कर्नाटक को मिला लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक सागरमाला परियोजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक है. राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्र में पिछले 8 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसके अलावा 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं. मोदी ने कहा, ‘आजादी के इस अमृत काल में भारत ग्रीन ग्रोथ और ग्रीन जॉब्स की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है. रिफाइनरियों में जोड़ी गई नई सुविधाएं हमारी प्राथमिकताओं को दर्शाती हैं.


कर्नाटक में 8 लाख से ज्यादा पक्के घरों को मिली मंजूरी
पीएम मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक में भी गरीबों के लिए 8 लाख से ज्यादा पक्के घरों के लिए स्वीकृति दी गई है. मध्यम वर्ग के हजारों परिवारों को भी अपना घर बनाने के लिए करोड़ों रुपये की मदद दी गई है. जल जीवन मिशन के तहत सिर्फ 3 वर्षों में ही देश में 6 करोड़ से अधिक घरों में पाइप से पानी की सुविधा पहुंचाई गई है. कर्नाटक के भी 30 लाख से ज्यादा ग्रामीण परिवारों तक पहली बार पाइप से पानी पहुंचा है.

कोरोना काल में बनाई नीतियों में हुए पास
उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों पहले GDP के जो आंकड़े आए हैं, वो दिखा रहे हैं कि भारत ने कोरोना काल में जो नीतियां बनाईं, जो निर्णय लिए, वो कितने महत्वपूर्ण थे. पिछले साल इतने वैश्विक बाधाओं के बावजूद भारत ने 670 बिलियन डॉलर यानी 50 लाख करोड़ रुपये का कुल एक्सपोर्ट किया. हर चुनौती से पार पाते हुए भारत ने 418 बिलियन डॉलर यानी 31 लाख करोड़ रुपये के व्यापार निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाया है.’

कर्नाटक में करीब 30 लाख गरीब लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ
प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 4 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है. इससे उन्हें लगभग 50,000 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिली है. कर्नाटक में करीब 30 लाख गरीब लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है.

1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री ने न्यू मंगलुरु बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए बर्थ (जहाज के रुकने के स्थान) नंबर 14 के मशीनीकरण के लिए 280 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना का शुभारंभ किया. उन्होंने बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई करीब 1,000 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

कर्नाटक में अगले साल होने हैं चुनाव
बता दें कि कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पीएम मोदी का दौरा पार्टी में नई ऊर्जा डाल सकता है. बीजेपी ने राज्य की कुल 224 विधानसभा सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.

Share:

इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम घोषित, बटलर को कमान, सलामी बल्लेबाज हुआ बाहर

Fri Sep 2 , 2022
नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की कमान जॉस बटलर को सौंपी है. इस टीम में जेसन रॉय को मौका नहीं मिला है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved