इन्दौर। भूरी टेकरी से आरई-2 सडक़ का निर्माण नए आरटीओ तक शुरू किया जाना है और इसमें भूरी टेकरी क्षेत्र में निगम के कई ट्रांजिट हाउस बाधक थे, जिन्हें हटाने का काम शुरू कर दिया गया है और अब तक ऐसे कई ट्रांजिट हाउस हटाए गए और उनमें रहने वाले 600 परिवारों को अलग-अलग मल्टियों में फ्लैट आवंटित कर दिए गए। आने वाले दिनों में 200 और परिवारों को हटाकर ट्रांजिट हाउस तोड़े जाएंगे।
आरई-2 सडक़ का निर्माण दो हिस्सों में हो रहा है। एक हिस्सा आईडीए बना रहा है, जबकि दूसरा हिस्सा नगर निगम बनाने का काम आने वाले दिनों में शुरू करेगा। आईडीए द्वारा बनाई जा रही सडक़ के लिए भूरी टेकरी क्षेत्र में बनाए गए ट्रांजिट हाउस के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा था। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक शहर के अनेक स्थानों से हटाए गए रहवासियोंं को अस्थायी तौर पर ट्रांजिट हाउस में जगह दी गई थी और वहां वर्तमान में भी कई परिवार रह रहे हैं।
प्राधिकरण अधिकारियों से हुई चर्चा के बाद निगम ने वहां बने कई ट्रांजिट हाउस हटाने का काम शुरू कर दिया है और अब तक वहां रहने वाले 600 परिवारों को भूरी टेकरी में तैयार हुई मल्टियों में फ्लैट दे दिए गए हैं। आने वाले दिनों में कुछ और ट्रांजिट हाउस तोड़े जाएंगे। वहां रहने वाले दो सौ और परिवारों को शिफ्ट करने के लिए फ्लैट तैयार कराए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि निगम आरई 2 सडक़ का निर्माण शुरू करेगा और उनमें भी शिवकंठनगर से लेकर कई बस्तियों के मकान चपेट में आ रहे हैं। वहां के रहवासियों से भी निगम अपने स्तर पर बातचीत कर फ्लैट देने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved