img-fluid

अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने वालों को मिल रही धमकियां, फैन्स बोले…

December 30, 2024

हैदराबाद। तेलुगु फिल्मों के मशूहर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Actor, Allu Arjun) के आवास पर तोड़फोड़ (Sabotage) का मामला गरमाया हुआ है। इस केस में उस्मानिया विश्वविद्यालय (Osmania University)-संयुक्त कार्रवाई समिति के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अभिनेता के प्रशंसक उन्हें फोन कर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दे रहे हैं।

एक्टर के आवास पर 22 दिसंबर की शाम को छह लोगों ने कथित तौर पर हमला कर फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और टमाटर फेंके थे। वे फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रदर्शन के दौरान भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाली महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे।



ओयू-जेएसी के विभिन्न पदों पर बैठे तीन पदाधिकारियों समेत 6 लोगों और कुछ अन्य के खिलाफ तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है। छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। घटना के बाद पुलिस ने अभिनेता के आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी थी। ओयू-जेएसी के तीन सदस्यों ने उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि अल्लू अर्जुन के फैन्स उन्हें फोन कर धमकी दे रहे हैं कि अभिनेता के परिसर में प्रवेश करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने इसकी जांच करने और मामला दर्ज करने की मांग की है।

धमकी भरे फोन आने की मिली शिकायत
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि धमकी भरे फोन आने की शिकायत मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है। वहीं, तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र ने रविवार को कहा कि ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत से संबंधित मामले में कानून अपना काम करेगा। संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल पर पुलिस महानिदेशक ने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया और कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जितेंद्र ने कहा, ‘मामले की जांच पहले से ही की जा रही है। अदालत भी इस पर विचार कर रही है। यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। इसके अलावा, कानून अपना काम करेगा। मुझे बस इतना ही कहना है। इससे अधिक कुछ नहीं।’

Share:

Delhi : 17 साल का लड़का निकाला शातिर चोर, ऐसे उड़ाए हीरे के 2 हार और बालियों के 4 सेट, जाने पूरा मामला

Mon Dec 30 , 2024
नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में एक 17 साल के लड़के ने हीरे (Diamonds) के दो हार और चार बालियों के सेट पर हाथ साफ कर दिया। करोलबाग (Karol Bagh) में हुए इस घटना में लड़के ने चोरी (Theft) करने के लिए हैरान करने वाला तरकीब अपनाया। 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved