• img-fluid

    सार्वजनिक कचरा फेंकने वालो पर होगा जुर्माना

  • December 29, 2022

    • परिषद की बैठक में निर्णय

    सीहोर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर सीहोर नपा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, इस मर्तबा नपा का पूरा फोकस स्वच्छता से आम लोगों को जोडऩे को लेकर है। जिसमें नपा कर्मचारियों का सहयोग भी लिया जा रहा हैं, बुधवार को नगर पालिका परिषद में अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी पार्षद की एक बैठक नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर में कचरा फेंकने वालों पर चलानी कार्रवाई कर अर्थदंड आदि की प्रक्रिया की जाएगी।


    प्रकरण तैयार होगा
    इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि प्रदेश में नगर को नंबर एक आने के लिए आज से ही तैयारियों को शुरू करना होगा, स्वच्छता एक दिन का काम नहीं है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया हैं, स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए। मु य नगर पालिका अधिकारी योगेन्द्र पटेल सहित अन्य पार्षदों और कर्मचारियों की उपस्थिति बैठक की गई। जिसमें सभी दरोगा एवं डोर टू डोर चालकों को सफाई के संबंध में जानकारी दी गई। दो से तीन वार एक ही व्यक्ति के विरुद्ध अर्थदण्ड की कार्यवाही होती है तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध न्यूसेस की धारा 133 के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की और कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर भेजा जायेगा।

    नाली में न डालें कचरा
    बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निर्माणधीन कार्यों का मटेरियल सड़क किनारे इक्_ा ना करे। कार्यपूर्ण होने पर पूर्ण सफाई की जवाबदारी निर्माणधीन व्यक्ति की होगी अन्यथा चालानी अर्थ दण्ड कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिका सीहोर द्वारा सभी स मानीय नागरिकों से आग्रह है कि आपने घरो का कचरा सड़क पर या नाली में नहीं डाले।

    Share:

    कलेक्टर ने 2 पटवारियों को लापरवाही बरतने पर वेतनवृद्धि रोकने के दिए निर्देश

    Thu Dec 29 , 2022
    गुना। कलेक्टर ने बमोरी विकासखण्ड का भ्रमण कर न्यायालय तहसीलदार, न्यायालय नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत कार्यालय, एकीकृत महिला बाल विकास विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व से संबंधित 06 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये। तहसील बमोरी के पटवारी भगवत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved