img-fluid

जिन्होंने निवेश प्रस्ताव सौंपे, उन्हें अब छोडूंगाा नहीं, टीम भी करती रहेगी फालो

January 13, 2023

  • मुख्यमंत्री बोले- दुबला-पतला आदमी हूं, हाथ मिलाते-मिलाते कंधा दुखने लगा, केंद्रीय मंत्रियों ने शिवराज को बताया शिल्पकार और उद्योग पुरुष भी

इंदौर। यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री का लगातार 6 दिनों तक इंदौर में डेरा रहा। दोनों बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाकर वे कल शाम 7 बजे के बाद भोपाल के लिए रवाना हुए। उसके पूर्व समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जहां सभी का आभार माना, वहीं यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने उनसे मुलाकात की और 15 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव सौंपे, अब वे उन्हें छोड़ेंगे नहीं और लगातार फॉलोअप भी होगा।

केन्द्रीय विदेश मंत्रालय की टीम भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर में ही डटी रही। उन्होंने भी मुख्यमंत्री से लेकर उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की कि कम समय में इतना सफल आयोजन किया गया। हालांकि स्थल छोटा पड़ गया, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने 10 हजार की क्षमता वाला नया कन्वेंशन सेंटर बनाने की बात भी कही। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य ने भी मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्हें शिल्पकार, उद्योग पुरुष सहित अन्य उपाधियों से संबोधित भी किया। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर अद्भुत है और यहां से निवेश का नया दौर शुरू हो रहा है और प्रदेश भी निवेश की नई राजधानी बन रहा है।


उद्योगपतियों को भी अपनी कठिनाइयों के लिए बार-बार भोपाल चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे। बल्कि शिकायतों के निराकरण के लिए बनाए गए पोर्टल पर ही हाऊ केन आई हेल्प यू की अलग विंडो शुरू होगी और उनकी टीम लगातार एक-एक उद्योगपतियों से सम्पर्क में रहेगी और वे खुद भी फॉलोअप करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मैं दुबला-पतला आदमी हूं और इतने लोगों से आयोजनों के दौरान हाथ मिलाया कि कंधा ही दुखना लगा।

Share:

कांग्रेस महिला घोषणा-पत्र जारी करेगी, प्रियंका भी होंगी शामिल

Fri Jan 13 , 2023
मिल का पत्थर साबित होगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भोपाल। 26 जनवरी से कांग्रेस (Congress) के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Hath Jodo Abhiyan) को विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) से पहले कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक (Master Stroke) माना जा रहा है। जिला और ब्लाक स्तर पर इस अभियान को भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved