नई दिल्ली। केंद्र सरकार अब आंतकी गतिविधियों में शामिल लोगों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। सरकार ने UAPA संशोधन विधेयक के नए कानून के तहत दर्ज मामलों पर कार्रवाई करने के लिए नई टीम बनाई है। इस टीम को स्पेशल 44 का नाम दिया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि भारत मे आतंक फैलाने या आतंक में लिप्त पाए जाने वाले सभी व्यक्तियों की सम्पति पर ये टीम नजर रखेगी।
इस टीम में 44 स्पेशल अधिकारी होंगे। इस टीम में इंटेलीजेंस ब्यूरो, फाइनेंसियल इंटेलिजेंस, आरबीआई, गृह मंत्रालय, सेबी, राज्यों की एटीएस, राज्यों की सीआईडी, सहित दूसरे विभाग शामिल होंगे। ये अधिकारी ऐसे लोगों पर नजर रखेगी जिनके खिलाफ UAPA कानून के तहत केस दर्ज किए गए है। ये अधिकारी आतंकियों की संपत्ति पर नजर रखेगी। साथ ही ये उनकी संपत्ति जब्त करने और बैंक एकाउंट फ्रीज करने का भी आदेश देगी।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इन 44 अधिकारियों को विदेश मंत्रालय, UN में आतंकी घोषित हुए लोगों की लिस्ट देगी जिसको गृह मंत्रालय राज्यों को शेयर करेगी। गृह मंत्रालय का ये महत्वपूर्ण कदम है जिसके तहत 44 विशेष अधिकारी विदेश मंत्रालय गृह मंत्रालय और राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करके जो व्यक्ति यूएपीए कानून के तहत दोषी होगा उसकी छानबीन कर उसकी संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई तेज करेगी।
इसके अलावा गृह मंत्रालय ने नए UAPA कानून के तहत जो आतंकियों की लिस्ट घोषित की है उनकी भी सम्पति ढूंढकर जब्त करेगी। गृह मंत्रालय ने अबतक UAPA कानून के तहत दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर, जाकिर-उर-रहमान लखवी और हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित किया है। साथ ही 9 खालिस्तानी आतंकियों को व्यक्तिगत तौर पर UAPA के तहत आतंकी घोषित कर चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved