• img-fluid

    दिन में डेढ घंटे से ज्यादा फोन पर बिताने वाले होंगे इन 4 गंभीर बीमारियों का शिकार

  • February 10, 2023

    डेस्क: आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. बिना स्मार्ट फोन के जीवन जीना मुश्किल सा हो गया है. फोन ने हमारी जिंदगी को काफी आसान भी बना दिया है. कई जरूरतों के लिए इसका यूज किया जा रहा है, लेकिन स्मार्टफोन से सेहत को काफी नुकसान भी हो रहा है. स्मार्टफोन के लगातार यूज से लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि दिन में डेढ़ घंटे से ज्यादा फोन का यूज आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है. स्मार्टफोन शरीर को कैसे नुकसान पहुंचा रहा है और इससे क्या-क्या बीमारियां हो सकती हैं, ये जानने के लिए हमने एक्सपर्ट्स से बातचीत की है.

    ड्राई आई की परेशानी बढ़ रही
    सर गंगाराम हॉस्पिटल में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एके ग्रोवर बताते हैं कि स्मार्ट फोन के अधिक यूज की वजह से लोगों को ड्राई आई की परेशानी हो रही है. बच्चों में ऐसी समस्या अधिक देखी जा रही है. फोन से निकलने वाली नीली किरणें आखों को नुकसान पहुंचा रही है. इससे आंखों में दर्द, आंखों का लाल होना जैसी परेशानियां देखी जा रही हैं. कई बच्चों को सिर में दर्द भी हो रहा है. कोरोना महामारी के बाद से ऐसे केस बढ़ गए हैं, हालांकि पिछले कुछ महीनों में मामलों में कमी आई है, लेकिन ड्राई आई की समस्या काफी देखी जा रही है. इसका एक बड़ा कारण स्मार्ट फोन ही है.


    हड्डियों में दर्द बने रहना
    ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार बताते हैं कि लगातार कई घंटों तक फोन का इस्तेमाल करने से रूमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग घंटों तक फोन को हाथों में पकड़कर रहते हैं. इससे कलाई और कोहनी में दर्द हो जाता है. अगर ये दर्द लगातार बना रहता है तो रूमेटाइड आर्थराइटिस होने का खतरा रहता है. ऐसे कुछ केस भी देखे जाते हैं जहां फोन के प्रयोग की वजह से लोगों को हांथों और कोहनी में दर्द हो रहा है. ये समस्या बड़ों से लेकर बच्चों तक में भी देखी जा रही है. लोगों को सलाह है कि वे स्मार्टफोन का यूज करते समय सावधानी बरतें. लगातार आधे घंटे से ज्यादा फोन को हाथ में न रखें.

    मानसिक सेहत पर भी असर
    दिल्ली में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ कमलजीत सिंह कैंथ बताते हैं कि स्मार्ट फोन को बिना जरूरत के इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. देखा जाता है कि लोग टाइम पास करने के लिए घंटों फोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. कोशिश करें कि दिन में डेढ़ घंटे से ज्यादा फोन का प्रयोग न करें. ऐसा न करने से मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है. खासतौर पर रात के समय फोन का यूज मानसिक सेहत को बिगाड़ सकता है. इससे एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी समस्या होने का खतरा रहता है.

    नींद का पैटर्न होता है खराब
    डॉ ग्रोवर कहते हैं कि फोन के इस्तेमाल से स्लीप का पैटर्न भी खराब होता है. कई बच्चों को नींद न आने की समस्या भी हो रही है. रात में फोन के इस्तेमाल से सोने के घंटे कम हो जाते हैं, जिसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है. नींद बिगड़ने की वजह से सिरदर्द और पेट खराब होने जैसी समस्याएं भी हो रही हैं. ऐसे में स्मार्ट फोन का यूज करते समय ब्रेक लेना भी बहुत जरूरी होता है. लोगों को सलाह है कि वे दिन में डेढ़ घंटे से अधिक स्मार्ट फोन का इस्तेमाल न करें. अगर कोई बहुत जरूरी काम है तो फोन का इस्तेमाल करते समय बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें.

    Share:

    आवारा कुत्तों का कहर, मासूम के कान और सिर को बुरी तरह नोंचा

    Fri Feb 10 , 2023
    मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. मुरादाबाद जनपद में आए दिन आवारा कुत्तों के द्वारा लोगों के ऊपर हमला करते हुए घायल करने का काम किया जा रहा है, लगातार जिला प्रशासन की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम किया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved