img-fluid

एयरपोर्ट को नहीं मिल रहे खाने-पीने के काउंटर लगाने वाले

October 27, 2022

– डिपार्चर और टर्मिनल के बाहर स्नैक्स बार काउंटर शुरू करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने तीसरी बार जारी किए टेंडर, काउंटर्स न होने से यात्री और परिजनों को नहीं मिल पा रही सुविधा
– कई शॉपिंग और सुविधाओं के काउंटर्स भी एयरपोर्ट अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण हुए बंद
इंदौर।  खाने-पीने के शौकीनों के शहर के रूप में पहचाने जाने वाले इंदौर (Indore) के एयरपोर्ट (airport) पर खाने-पीने के काउंटर (counter) लगाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) ने इसके लिए तीसरी बार टेंडर (tender) जारी किए हैं। दो बार जारी टेंडर में कोई योग्य कंपनी (company) नहीं मिल पाई। काउंटर्स न होने के कारण यात्री और उनके परिजनों को परेशानी भी हो रही है।
लॉकडाउन (lockdown) के पहले इंदौर एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाहर से लेकर अंदर अराइवल और डिपार्चर व सिक्योरिटी होल्ड एरिया में खाने-पीने के कई काउंटर्स हुआ करते थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर काउंटर्स बंद हो गए थे। अब जब एक बार फिर स्थिति सामान्य हो चुकी है, तब एयरपोर्ट अथॉरिटी बंद हो चुके कांउटर्स दोबारा शुरू करने की काफी कोशिश कर रही है, लेकिन कोई इसमें रुचि नहीं दिखा रहा। इसके कारण हाल ही में तीसरी बार एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया और टर्मिनल के बाहर स्नैक्स बार काउंटर शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगर कोई ऑपरेटर मिल जाता है तो अगले दो-तीन माह में ये काउंटर्स शुरू हो जाएंगे, अन्यथा यात्रियों और परिजनों को खान-पान की सुविधा के लिए परेशान होना पड़ेगा।


व्यापार की कमी और महंगा किराया देख नहीं आ रही कंपनियां
एक्सपट्र्स की मानें तो एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लॉकडाउन के पहले की तुलना में अभी भी कम है। वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट पर काउंटर्स के लिए किराया काफी ज्यादा है, इसके कारण कंपनियां यहां सुविधा शुरू करने में रुचि नहीं दिखा रही हैं। हाल ही में जारी टेंडर में एसी एरिया में 2370 रुपए प्रति वर्गमीटर और नॉन-एसी एरिया में 1580 रुपए प्रति वर्गमीटर प्रतिमाह किराया मांगा गया है। इसके अलावा फैसिलिटी चार्जेस और सालाना किरायावृद्धि के साथ ही टैक्सेस अलग से हैं।


पिंक टैक्सी का काउंटर भी उदासीनता की भेंट चढ़ा
एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चलने वाले कई शॉपिंग काउंटर्स सहित कई सुविधाओं के काउंटर्स भी बंद हो चुके हैं। मौजूदा अधिकारियों द्वारा इन्हें दोबारा लाने को लेकर भी कोई खास प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इसके कारण भी कंपनियां इंदौर का रुख नहीं कर रही हैं। इंदौर में पहली बार यात्रियों के लिए शुरू हुई डीटीडीसी का एक्सेस लगेज दुनिया में कहीं भी भेजने की सुविधा भी प्रबंधन के उदासीन रवैये के कारण बंद हो चुकी है। यहां से महिलाओं के लिए चलने वाली पिंक टैक्सी का काउंटर भी इसी रवैये की भेंट चढ़ चुका है। इसके अलावा भी कई और सुविधाएं बंद हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Share:

2 लाख 48 हजार को मिलेगा लाभ ,सबसे ज्यादा आयुष्मान के मामले अटके, कलेक्टर कर सकते हैं खिंचाई

Thu Oct 27 , 2022
12 हजार रिजेक्ट, पर कारण नहीं बता पा रहे अधिकारी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में मिले लाखों आवेदन इंदौर। 17 सितम्बर से शुरू हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में प्रदेशभर में जहां लाखों आवेदन सरकार को मिले हैं, वहीं इंदौर जिले में ही तीन लाख हितग्राही सामने आये हैं , ले्किन इनमें से 12 हजार ऐसे मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved