img-fluid

कॉलोनियों में फिजूल घूमने वालों की होगी गिरफ्तारी

May 24, 2021

कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में पहुंचे कलेक्टर… संक्रमित परिवारों से भी मिले… वार्ड कमेटियों की बैठकें भी जारी
इंदौर।  शहर से लेकर गांव-गांव (Village-Village) तक कन्टेनमेंट क्षेत्र ( Containment Area) बनाए जा रहे हैं, जहां पर बेरिकेटिंग भी करवाई गई और अब आज से इन कन्टेनमेंट क्षेत्रों में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी। यहां तक कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को भी आने-जाने नहीं दिया जाएगा।


कन्टेनमेंट झोन पर की जा रही सख्ती के चलते सिलीकॉन सिटी (Silicon City) सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले और आवश्यक सेवाओ ंसे जुड़े लोगों को परेशानी भी हुई, जिसमें चिकित्सा, फार्मा, बैंक सहित अन्य सेवाओं में शामिल लोग हैं। मगर पुलिस-प्रशासन का कहना है कि इन लोगों का आवागमन संक्रमण चेन तोडऩे के लिए मंजूर नहीं किया जा सकता। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  कल भी दिनभर वार्ड स्तर पर बनाई आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठकों में शामिल हुए और आज सुबह चोइथराम मंडी के बाद निपानिया क्षेत्र में स्थित वृंदावन कालोनी और अन्य क्षेत्रों में पहुंचे। कलेक्टर का कहना है कि कन्टेनमेंट क्षेत्र में शामिल कालोनी-मोहल्ले में सख्ती अगले 7 दिनों तक रहेगी और किसी को भी बाहर फिजूल काम से नहीं निकलने दिया जाएगा। पुलिस को भी कहा गया है कि अगर कोई फालतू कालोनियों में घूमता पाया जाए तो उसकी गिरफ्तारियां भी करें। शहर को कोरोना मुक्त करवाने के लिए यह सख्ती फिलहाल जरूरी भी है।

Share:

Sushil Kumar पहलवानों के बीच ये काम करना चाहते थे, इसलिए दोस्त से बनवाया था वीडियो

Mon May 24 , 2021
नई दिल्‍ली। पहलवान सागर राणा के मर्डर के आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सुशील के पास से एक वीडियो बरामद हुआ. जिसमें उस दिन की मारपीट की घटना रिकॉर्ड है. सुशील ने यह वीडियो इसलिए रिकॉर्ड करवाया था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved