लंदन। चैट जीपीटी को पिछले साल ओपन एआई ने लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक ये चैटबॉट बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच, ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि अगर चैटजीपीटी के निर्माता यूरोपीय संघ के आगामी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नियमों का पालन नहीं कर पाए तो वह यूरोप छोड़ने पर विचार कर सकते हैं। बता दें, ऑल्टमैन लंदन में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
नियमों को लेकर मसौदा हो रहा तैयार
गौरतलब है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नियंत्रित करने के लिए विश्व स्तर पर क्या नियम रखे जाएं इसे लेकर यूरोपीय संघ एक मसौदा तैयार कर रहा है। कहा जा रहा है कि मसौदे में, चैटजीपीटी जैसे जनरेटिव एआई टूल्स को तैनात करने वाली कंपनियों को अपने सिस्टम को विकसित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले किसी भी कॉपीराइट सामग्री का खुलासा करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved