img-fluid

पूरे क्षेत्र को तालाब बनाने वाले चंद्रभागा नाले को तोड़ेंगे

May 05, 2024

  • चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक नाले को नए सिरे से बनाएंगे, आसपास के हिस्सों में नई ड्रेनेज और स्टार्म वाटर लाइनें बिछेंगी

इन्दौर। हर बार बारिश के दौरान चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक का वर्षों पुराना नाला पूरी तरह उफान पर आ जाता है और उसके पानी से सीतलामाता मंदिर, भाट मोहल्ला और कई क्षेत्रों में सडक़ें लबालब हो जाती हैं। अब निगम वहां वर्षों पुराने नाले को तोडक़र नया बड़ा नाला बनाएगा और इसका दो चरणों में काम होगा। इस पर 8 से 9 करोड़ रुपए का खर्च संभावित है और चुनाव बाद टेंडर जारी किए जाएंगे।

हर बार बारिश के दौरान जलजमाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने का काम झोनल अधिकारियों को करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस बार बारिश में जलजमाव की स्थिति से निपटा जा सके। पिछले 15 दिनों से कई झोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के ऐसे स्थानों का दौरा कर वहां की सूची बना रहे हैं, साथ ही इस समस्या से कैसे निपटा जा सकता है, इसको लेकर भी प्लानिंग चल रही है। सबसे ज्यादा कलेक्ट्रेट का चौराहा पानी से लबालब हो जाता है, इसलिए निगम वहां समीप ही निर्वाचन कार्यालय के बाहर रिचार्ज साफ्ट लगाने के लिए काम शुरू कर चुका है। अब जूनी इन्दौर क्षेत्र के सबसे ज्यादा जलजमाव वाले क्षेत्र चंद्रभागा को लेकर भी निगम के अफसरों ने बड़ी प्लानिंग की है और इसके प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद, सीतलामाता मंदिर, भाट मोहल्ला, आलापुरा में जलजमाव हर बारिश के दौरान हो जाता है, जिससे वहां आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाता है। इसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण सीतलामाता मंदिर के सामने से गुजर रहा वर्षों पुराना बड़ा नाला है, जिसकी कई बार मरम्मत की गई, लेकिन वहां खुली लाइनों से आने वाले पानी के कारण हर बार स्थिति बिगड़ती है।


अतिक्रमण हटाएंगे… नाला नए सिरे से बनाएंगे
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक चंद्रभागा क्षेत्र में वर्षों पुराने नाले में कई लाइनें जुड़ी हुई है, जिन्हें अब हटाने की कार्रवाई करने के साथ-साथ नाले को नए सिरे से बड़ा बनाया जाएगा, ताकि वहां किसी प्रकार की दिक्कत न रहे। करीब 8 से 9 करोड़ की राशि खर्च कर वहां नाला बनाने के साथ-साथ ड्रेनेज और स्टार्म वाटर लाइन अलग-अलग छोर पर बिछाई जाएगी, जिससे इस परेशानी से निजात मिल सकेगी। अफसरों के मुताबिक इस पूरी योजना का प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं और चुनाव बाद इसके टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके लिए क्षेत्र के कई मकानों के ओटले और आगे बढ़ाकर बनाए गए कब्जे भी हटाए जाएंगे।

दूसरे हिस्से का सिंधी कॉलोनी तक कार्य
कलालकुई मस्जिद से नाले का एक छोर प्रकाश का बगीचा, लोहा मंडी और कुछ अन्य क्षेत्रों से होते हुए सिंधी कॉलोनी में मिलता है। उक्त नाले के आसपास भी कई कब्जे और खुली नालियों और लाइनों के कारण दिक्कते ंआती हैं। प्रस्ताव में उक्त नाले के हिस्से में भी कई सुधार कार्य कराए जाएंगे, ताकि चंद्रभागा क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति न बने। जितने भी ओपन कनेक्शन हैं, उन्हें बंद किया जाएगा और उक्त क्षेत्र में कब्जे हटाए जाएंगे।

Share:

कांग्रेस का पूरा फोकस तीन आदिवासी सीटों पर, मालवा-निमाड़ के चुनाव होंगे दिलचस्प

Sun May 5 , 2024
– धार, झाबुआ और खरगोन में पूरी ताकत झोंक रखी है कांग्रेस ने – भाजपा ने इन सीट पर बहुत पहले ही शुरू कर दी थी तैयारी – धार और खरगोन में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा – झाबुआ-खरगोन पहुंचेंगे राहुल गांधी, धार में प्रियंका की सभा इंदौर, अरविंद तिवारी। कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा नामांकन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved