इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सेल्स आफिसर और उसके साथी के साथ हुई ढाई लाख की लूट में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। घटनास्थल के आसपास कोई कैमरा नहीं होने से घटना का पता नहीं चल सका है, लेकिन फरियादी के आने-जाने के कुछ फुटेज पुलिस को मिले हैं।
एक सप्ताह पहले बाणगंगा थाना क्षेत्र में सेल्स आफिसर विशाल चंद्रावत और उसके साथी महिपाल देवड़ा के साथ लूट हुई थी। ये लोग कंपनी का कलेक् शन कर अलग-अलग बाइक से लौट रहे थे। जहां बाइक पर आए चार बदमाशों ने उनको पता पूछने के बहाने रोका और फिर चाकू की नोंक पर उनसे बैग लूट लिया। बैग में कंपनी के पेमेंट के एक लाख 15 हजार रुपए थे। इसके अलावा दो मोबाइल फोन और उनके पैसे थे। बदमाश जाते समय बाइक की चाबी भी ले गए, ताकि वे पुलिस तक नहीं पहुंच सके। बाद में लोगों की मदद से वे थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस संबंध में डीसीपी पंकज पांडे ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के तो कई फुटेज पुलिस को अब तक नहीं मिले हैं, लेकिन फरियादी के आने-जाने के कुछ फुटेज पुलिस को मिले हैं। पुलिस की एक टीम मामले में लगाई गई है। इस मामले में कंपनी के किसी कर्मचारी का भी हाथ हो सकता है, क्योंकि वे कलेक्शन के लिए जाते हैं, यह कंपनी के लोगों को पता होता था। इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved