img-fluid

दुनिया के इन 9 देशों में बसने वालों को मिल सकते है लाखों! जानें कैसे

October 13, 2021

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के चलते दुनिया के कई देशों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. कई शहर तो ऐसे हैं जिनके काफी इलाके लोगों के मर जाने से वीरान हो चुके हैं. ऐसे में ये शहर अब लोगों को अपने यहां बसाने (Settle) के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर्स (Offers) दे रहे हैं जिससे लोग यहां आकर बसें तो इलाके फिर से समृद्ध हो सकें. आज हम आपको ऐसे 9 देशों (9 countries) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अगर आप बसने का मूड बनाते हैं तो आपको काफी ऑफर्स मिल सकते हैं जिनमें सबसे खास ये है कि यहां रहने के लिए आपको लाखों रुपये भी दिए जाएंगे.

अगर आप रिमोटली काम करना चहाते हैं तो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका(USA) में ओकलाहोमा (Oklahoma) राज्य के शहर तुलसा (Tulsa) में सेटल हो सकते हैं. यहां आपको ग्रांट के तौर पर 7.4 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही आपको फ्री डेस्क स्पेस और नेटवर्किंग इवेंट्स में शामिल होने का भी मौका मिलेगा.अमेरिका के मिनेसोटा (Minnesota) राज्य के बेमिजी (Bemidji) शहर में भी आप रिमोटली काम कर सकते हैं. इसके बदले में आपको शिफ्ट होने के लिए 1.8 लाख रुपये ग्रांट के तौर पर मिलेंगे. बिजनेस सेट करने के लिए भी आपको कम्यूनिटी प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा.अगर आप अमेरिका के

अलास्का (Alaska) इस राज्य में पूरे एक साल तक रहते हैं तो आपको 1.1 लाख रुपये ग्रांट मिल सकता है.अगर आप अमेरिका के वरमॉन्ट (Vermont) राज्य में शिफ्ट होना चाहते हैं तो यहां के रिमोट वर्कर ग्रांट स्कीम के तहत दो साल रहने पर आपको 7.4 लाख रुपये मिल सकते हैं.



यूरोप के स्पेन (Spain) के पोंगा टाउन में अगर आप रहने जाते हैं तो यहां शिफ्ट होने पर आपको 2.6 लाख रुपये तक मिल सकते हैं जबकि टाउन में रहने के बाद अगर कपल का बच्चा होता है तो हर बच्चे को अलग से 2.6 लाख रुपये तक दिए जाएंगे. रुबिया टाउन में आपको हर महीने ग्रांट के तौर पर 8 हजार रुपये मिला करेंगे.

अगर स्विट्जरलैंड (Switzerland) के एल्बीनेन टाउन में 45 साल से कम उम्र के लोग सेटल होने के लिए आते हैं तो उन्हें 21 लाख से ज्यादा रुपये मिलेंगे. मगर इसमें कंडीशन ये है कि शख्स को 10 साल तक देश में रहना होगा. इसके अलावा ये ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो स्विट्जरलैंड के नागरिक हैं या फिर किसी स्विस रेसिडेंट से शादी कर चुके हैं.

इटली (Italy) में कैंडेला और कैलाबेरिया जैसे शहर आर्थिक सहायता दे रहे हैं. अगर यहां कोई सिंगल मूव करता है तो उसे 1 लाख रुपये से ज्यादा ग्रांट के तौर पर दिए जाएंगे और अगर कोई परिवार शिफ्ट होता है तो उसे 1.7 लाख रुपये तक मिलेंगे. कैलाबेरिया में रहने के लिए आवेदन करने वाले लोग 40 साल से कम उम्र के होने आवश्यक हैं. उन्हें 3 साल रहने के दौरान 24 लाख रुपये से ज्यादा का ग्रांट मिल सकता है.इसके अलावा इटली में एक दूसरा ऑफर भी है. यहां सिसिली, सार्डिनिया, अबरूजो और मिलानो Sicily, Sardinia, Abruzzo and Milano जैसे शहरों में आपको महज 87 रुपये में घर मिल सकता है. मगर शर्त ये है कि इन पुराने घरों को आपको अपने पैसों से रेनोवेट करवाना पड़ेगा.

एंटरप्राइज आयरलैंड (Ireland) नाम की एक स्कीम के तहत आप अपना स्टार्टअप इस देश में सेट कर सकते हैं. स्टार्टअप के लिए आपको आयरलैंड का निवासी होने की कोई आवश्यकता नहीं है. मगर इसके अलावा और भी कई आवश्यकताएं हैं. किसी एक लकी व्यक्ति को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा मिल सकता है.

स्टार्टअप चिले (Chile) स्कीम के तहत बिजनेस सेट करने वाले लोगों को 2 करोड़ रुपये तक की फंडिंग मिल सकती है.

मॉरिशस(Mauritius) में बिजनेस सेट करने वालों को एक अच्छा बिजनेस आइडिया लेकर आना होगा. अगर कमिटी आइडिया को पास कर देती है तो उन्हें 35 हजार रुपये तक मिल सकते हैं.

ग्रीस (Greece) के एंटीकायथेरा (Antikythera) आइलैंड पर आपको घर बनाने के लिए जमीन सिर्फ 43 हजार रुपये में मिल सकती है मगर 3 सालों में घर का निर्माण करवाना जरूरी है.

क्रोएशिया (Croatia) के लेग्रैड (Legrad) में आप सिर्फ 11 रुपये में घर खरीद सकते हैं!

Share:

दिल्‍ली की सड़कों पर आपस में भिड़े किन्‍नर, जमकर चले चाकू-बेल्ट-हॉकी-मिर्च पाउडर

Wed Oct 13 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके (Sabzi Mandi area of Delhi) के रोशना रोड (Roshana Road) पर मंगलवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब अचानक किन्नरों के एक समूह ने दूसरे समूह पर जानलेवा हमला (Suddenly a group of eunuchs made a deadly attack) कर दिया. इस दौरान 3 किन्नर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved