• img-fluid

    जिनका कोई इतिहास ही नहीं है, वे दूसरों का इतिहास मिटाने चले हैं : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

  • June 16, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (Nehru Memorial Museum and Library) का नाम बदलकर (Renamed) प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम (Prime Ministers Museum) करने पर (On Doing) शुक्रवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए (Targeting the BJP Government) कहा, जिनका कोई इतिहास ही नहीं है (Those Who have No History), वे दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं (Are Trying to Erase the History of Others) ।


    खड़गे ने एक ट्वीट में कहा, नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलने के कुत्सित प्रयास से, आधुनिक भारत के शिल्पकार व लोकतंत्र के निर्भीक प्रहरी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की शख्सियत को कम नहीं किया जा सकता। इससे केवल भाजपा-आरएसएस की ओछी मानसिकता और तानाशाही रवैये का परिचय मिलता है।

    मोदी सरकार की बौनी सोच, ‘हिन्द के जवाहर’ का भारत के प्रति विशालकाय योगदान कम नहीं कर सकती। उनकी यह टिप्पणी एनएमएमएल सोसायटी की एक विशेष बैठक में गुरुवार को नाम बदलने का निर्णय लिए जाने के एक दिन बाद आई है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जो सोसायटी के उपाध्यक्ष हैं।

    सोसायटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, और इसके 29 सदस्यों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, जी. किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर शामिल हैं। संग्रहालय का उद्घाटन पिछले साल अप्रैल में तीन मूर्ति परिसर में किया गया था, जो 1948 से 1964 में उनकी मृत्यु तक देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का आधिकारिक निवास था।

    Share:

    PM मोदी की अमेरिका यात्रा से कुछ दिन पहले बाइडन प्रशासन ने किया बड़ा ऐलान

    Fri Jun 16 , 2023
    नई दिल्ली। बाइडन प्रशासन (Biden administration) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा (America trip) से कुछ दिन पहले बड़ा एलान किया है। दरअसल अमेरिकी सरकार ने ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए पात्रता मानदंडों पर नीतिगत दिशानिर्देश जारी कर नियमों में ढील दी है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved