• img-fluid

    ‘जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको…’ PM मोदी के मुस्लिम वाले बयान पर BJP-कांग्रेस में ठनी

  • April 22, 2024


    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बयान ‘अगर कांग्रेस (Congress) केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों (Muslim) को बांट देगी’ पर भाजपा (BJP) और कांग्रेस में ठन गई है. एक ओर जहां कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ का सहारा ले रहे हैं और असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं. वहीं, भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचाव में उतरी है और उसने मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रव‍िवार को कहा था कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी. पीएम मोदी ने यह बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला देते हुए कही, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर ‘पहला हक’ अल्पसंख्यक समुदाय का है.


    राजस्थान में पीएम मोदी ने क्या बयान दिया?
    पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये अर्बन नक्सल वाली सोच…. मेरी माताओ- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे. इस हद तक चले जाएंगे.’ उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘ये कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वे माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे. और उनको बांटेगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.’ उन्होंने कहा, ‘पहले जब उनकी सरकार थी, उन्होंने कहा था की देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे?.. जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘घुसपैठियों को बांटेंगे. आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको ये मंजूर है?’ पीएम मोदी का इशारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 2006 में की गई विवादास्पद ‘पहला हक’ टिप्पणी की ओर था.

    पीएम मोदी ने गोल्ड पर क्या कहा?
    कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘इसमें (घोषणापत्र) कहा गया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हरेक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जायेगा. हमारी बहनों के पास सोना कितना है उसकी जांच की जाएगी, उसका हिसाब लगाया जायेगा. हमारे आदिवासी परिवारों में चांदी होती है, उसका हिसाब लगाया जायेगा… ये जो गोल्ड है बहनों का और जो और संपत्ति है ये सबको समान रूप से वितरित कर दी जाएगी.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘क्या आपको ये मंजूर है ? आपकी संपत्ति सरकार को ऐंठने का अधिकार है क्या? क्या आपकी संपत्ति को, आपकी मेहनत करके कमाई संपत्ति को सरकार को ऐंठने का अधिकार है क्या? माताओं व बहनों के जीवन में सोना दिखाने के लिए नहीं होता, वो उनके स्वाभिमान से जुड़ा होता है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘उनका मंगलसूत्र … सोने की कीमत का मुद्दा नहीं, उनके जीवन के सपनों से जुड़ा होता है. आप उसे छीनने की बात कर रहे हो अपने मेनिफेस्टो में? कह रहे हो कि गोल्ड ले लेंगे, सबको वितरित कर देंगे.’

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की आलोचना
    कांग्रेस ने मुसलमानों को ‘संपत्ति के पुनर्वितरण\’ संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में ‘निराशा’ का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री अब ‘झूठ’ का सहारा ले रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं. प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर दावा किया, ‘पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेन्द्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबराकर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के ‘क्रांतिकारी घोषणापत्र’ को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं. देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा. भारत भटकेगा नहीं’

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसानों, दलितों और पिछड़ों से जुड़े मुद्दों पर एक भी सवाल का जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री ने असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राजस्थान में अपनी रैलियों में ‘बेशर्मी से झूठ बोला और अपमानजनक बयान दिए.’ रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘याद रखें : भाजपा दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ.’कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री पर झूठ’ बोलने का आरोप लगाया.

    भाजपा ने किया पलटवार
    वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की आलोचनाओं का जवाब दिया है. भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर ‘पहला हक’ अल्पसंख्यक समुदाय का है. भाजपा ने इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस से पूछा है कि क्या कांग्रेस को अपने ही प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है? बता दें कि यह वीडियो 9 दिसंबर 2006 का है.

    कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या
    हालांकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में आर्थिक असमानताओं के मुद्दे पर प्रकाश डाला गया है और पार्टी ने जोर देकर कहा है कि इसमें किसी से कुछ लेकर बांटने की बात नहीं कही गई है और ‘व्यापक सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना’ का समर्थन किया गया है. कांग्रेस ने यह दावा भी किया था कि राहुल गांधी ने सात अप्रैल 2024 को हैदराबाद में देश की संपत्ति के ‘पुनर्वितरण’ का वादा नहीं किया और उनके शब्दों को ‘गलत तरीके से पेश’ किया गया. पर राहुल गांधी ने कथित तौर देश की संपत्ति के अधिक न्यायसंगत वितरण के लिए एक सर्वेक्षण कराने की आवश्यकता के बारे में बात की थी, जिसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने स्पष्टीकरण दिया.

    Share:

    Maldives: संसदीय चुनाव में मुइज्जू की पार्टी की बड़ी जीत, दो तिहाई बहुमत के करीब

    Mon Apr 22 , 2024
    माले (Male)। मालदीव (Maldives) में रविवार को हुए संसदीय चुनाव (Parliamentary Elections) में चीन समर्थक (Pro-China) राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohammad Muizzu.) की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) (People’s National Congress – PNC) ने करीब दो तिहाई बहुमत के साथ शानदार जीत हासिल की है. चुनाव परिणामों के मुताबिक, 93 सदस्यीय सदन के लिए हुए चुनावों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved