img-fluid

जिनकी है तुला, वृश्चिक व धनु राशि आज करेंगे धार्मिक यात्रा, मिलेगा लाभ

March 08, 2022

नई दिल्‍ली। जिन लोगों की तुला, वृश्चिक व धनु राशि है वे आज धार्मिक यात्रा कर पाएंगे। इतना ही नहीं उनकी मनोकामना भी पूरी होगी। जानें आज आपकी राशि में क्‍या होने वाले है शुभ अशुभ।

तुला राशिफल (Tula)
आज दिन की शुरुआत आनंद के साथ होगी. मन में किसी बात को लेकर चिंता रहेगी. आर्थिक लाभ के लिए किसी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. यात्रा की संभावना है. दोपहर के बाद आप वाणी पर नियंत्रण रखें. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. नए काम की शुरुआत आज न ही करें.



वृश्चिक राशिफल (Vrischik)
किसी खास बौद्धिक काम में आज आप व्यस्त रहेंगे. लोगों के साथ आज आपका व्यवहार अच्छा बना रहेगा. छोटे प्रवास की संभावना है. धन-सम्बंधित आयोजन के लिए समय शुभ है. दोपहर के बाद मित्रों तथा सम्बंधियों के साथ यात्रा का आयोजन कर पाएंगे. बाहर खाने-पीने का मज़ा ले पाएंगे. आज अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें. परिवार के साथ दिन अच्छा कटेगा.

धनु राशिफल (Dhanu)
शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य का आज विशेष ध्यान रखें. अधिक मेहनत के बाद भी काम में सफलता कम मिलेगी. इससे निराशा के भाव उत्पन्न हो सकते हैं. आज यात्रा को टालना आपके लिए हितकर रहेगा. दोपहर के बाद समय आपके अनुकूल होने का अनुभव होगा. शरीर में ताजगी का संचार होगा. आर्थिक लाभ हो सकता है. व्यापार के लिए मीटिंग अच्छे से कर पाएंगे.

मकर राशिफल (Makar)
आज आप कुछ अधिक संवेदनशील रहेंगे. आपकी भावना को भी ठेस पहुंच सकती है. वाहन चलाते समय ध्यान रखें. किसी निराशाजनक विचार और काम से दूर रहें. किसी भी काम में शीघ्र निर्णय न लें. परिजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है. बातचीत में ध्यान रखें. काम की सफलता के लिए आज ज्यादा प्रयास करना होगा.

कुंभ राशिफल (Kumbh)
आवश्यक काम का निर्णय आज न लें, इसका ध्यान रखें. नए काम की शुरुआत के लिए समय अभी इंतजार करने का है. दोपहर के बाद किसी बात को लेकर चिंता बढ़ेगी. स्थायी संपत्ति को लेकर किए जा रहे प्रयास में आज सफलता नहीं मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए दिन मध्यम है. माता के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रह सकती है.

मीन राशिफल (Meen)
आज धन का खर्च अधिक हो जाने से आप चिंता में रह सकते हैं. किसी से मनमुटाव और तनाव हो सकता है. आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. आर्थिक विषय में संभलकर चलें. व्यापार के क्षेत्र में कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ेगा. मन में किसी बात को लेकर दुविधा रह सकती है.

कर्क राशिफल (Kark)
आज आपका व्यवहार लोगों के साथ अच्छा रहेगा. नए काम करने की प्रेरणा मिलेगी. शुरुआत में आपको ऐसा लगेगा, जैसे आपके प्रयास गलत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा. क्रोध की मात्रा भी अधिक रहेगी लेकिन दोपहर के बाद शारीरिक ताजगी से मन खुश होगा. काम में मन लगेगा. व्यापार करने वाले और नौकरीपेशा लोग किसी खास मीटिंग में व्यस्त रहने वाले हैं.

सिंह राशिफल (Singh )
आज दिन की शुरुआत में आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ और चिंता में रहेंगे. किसी बात को लेकर गुस्से में रह सकते हैं. दोपहर बाद स्थिति में सुधार होगा. परिवार में भी आनंद का वातावरण होगा. नौकरीपेशा लोगों की उच्च अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा होगी. व्यापार में कुछ बड़ा प्लान करेंगे. परिजनों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार करेंगे.

कन्या राशिफल (Kanya)
आज नए काम और प्रवास न ही करें. आध्यात्मिक क्षेत्र में आज सिद्धि प्राप्त होने का योग है. स्वास्थ्य में शिथिलता का अनुभव होगा. क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. इससे आपका काम बिगडे़ नहीं इसका ध्यान रखें. व्यापार में पार्टनर से बहसबाजी से बचें. धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित रह सकेंगे.

मेष राशिफल (Mesh)
दिन के आरंभ में नए काम की शुरुआत को लेकर आप उत्साहित रहेंगे. शरीर और मन की स्वस्थता भी आपके उत्साह को दोगुना कर देगी. स्नेही मित्रों के साथ समारोह में जाना हो सकता है. दोपहर के बाद किसी कारण से आपका स्वास्थ्य नरम रहेगा. बाहर खाना-पीना न करें. धन संबंधी विषयों पर लेन-देन में ध्यान रखें. मन को खुश रखने का प्रयास करें, नहीं तो नेगेटिव विचार आपको घेर लेंगे.

वृष राशिफल (Vrishabha)
आज आप किसी बात की दुविधा में रह सकते हैं. काम पूरा नहीं होने से असंतुष्ट रहेंगे. सर्दी-खांसी, कफ या बुखार की समस्या हो सकती है. धार्मिक कामों के पीछे भी धन खर्च हो सकता है. स्वजनों से वियोग होगा परंतु दोपहर के बाद कुछ अनुकूलता रह सकती है. काम करने से उत्साह में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक लाभ होगा. मित्रों तथा संबंधीजनों से मिलना होगा. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा.

मिथुन राशिफल (Mithun)
आज आपको मित्रों से लाभ होगा. नए मित्र बन सकते हैं, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं. अपेक्षा से अधिक धनलाभ होगा. प्रवास या पर्यटन का आयोजन हो सकता है. सरकारी काम आसानी से पूरे होंगे. दोपहर के बाद कुछ सावधानीपूर्वक आप समय गुजारें. धर्म, कर्म करने में अरुचि हो सकती है. इस समय किसी के झगड़े में न पड़ें. धन से जुड़े लेन-देन न करें.

Share:

UN के इमानवीय सहायता प्रमुख की मांग, नागरिकों को मिले Russia-Ukraine War के बीच सुरक्षित निकलने का मार्ग

Tue Mar 8 , 2022
न्‍यूयॉर्क । संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के मानवीय सहायता मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स (Martin Griffiths) ने सभी पक्षों से यूक्रेन (Ukraine) में पीड़ित नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग की अनुमति देने का आह्वान किया, साथ ही उन क्षेत्रों में मानवीय आपूर्ति के लिए सुरक्षित मार्ग की आवश्यकता की भी बात की. ग्रिफिथ्स ने संयुक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved