img-fluid

सबको नोटिस देने वालों को मिले नोटिस

November 07, 2024

  • राजस्व वसूली में पिछडऩे पर एक बिल कलेक्टर को निलंबित करने के साथ-साथ कई को नोटिस

इन्दौर। पिछले कुछ महीनों से सम्पत्ति कर और जल कर की वसूली में पिछडऩे पर बिल कलेक्टरों को बैठक में फटकार लगाई गई और कई को नोटिस जारी किए गए। इनमें से एक को निलंबित करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। सम्पत्ति कर और जल कर के साथ-साथ कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा नहीं करने वाले बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पिछले दिनों थोकबंद नोटिस जारी किए गए थे और कई जगह सम्पत्तियों पर ताले भी जड़े गए थे। बिल कलेक्टरों को अलग-अलग टारगेट दिए गए थे, ताकि वे वसूली के कार्य पूरे कर सकें।


अधिकारियों द्वारा सौंपे गए टारगेट पूरे नहीं करने पर कल राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कई बिल कलेक्टर निशाने पर रहे। अपर आयुक्त नरेंद्र पाण्डे ने बिल कलेक्टर को एक बार फिर चेतावनी दी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बकायादारों से राशि वसूली की कार्रवाई करें। कल बैठक में वार्ड 44 के बिल कलेक्टर वीरेंद्र शर्मा को सम्पत्ति कर और जल कर में वसूली अत्यधिक कम होने पर निलम्बित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। दूसरी ओर बिल कलेक्टर दिनेश यादव, शुभम बुनकर, विनोद पाण्डे, कृष्णा राव, एजाज खान, पुरुषोत्तम राठौर सहित 32 बिल कलेक्टरों को नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें सम्पत्ति और जल कर की वसूली में सुधार करने की चेतावनी दी गई है, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई। दूसरी ओर बेहतर वसूली करने के मामले में कई बिल कलेक्टरों की प्रशंसा भी की गई।

Share:

शुरू हुई चर्चा... नगर अध्यक्ष संघ का या संगठन का

Thu Nov 7 , 2024
भाजपा में नगर अध्यक्ष के लिए बनने लगा माहौल, ऊपरी तौर पर चुनावी प्रक्रिया की बात, लेकिन लॉबिंग में लगे दावेदार संजीव मालवीय, इंदौर। एक महीने के अंदर इंदौर शहर (Indore City) को भाजपा (BJP) का नया नगर अध्यक्ष (New President) मिलने वाला है। नया अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर भाजपा में कोई खुलकर सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved