img-fluid

29 सीट देने वालों को मिला झुनझुना…बजट पर आई जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया

July 23, 2024

भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari) ने केंद्र सरकार द्वारा जारी हुआ बजट (Budget released by the Central Government) गरीब, आम आदमी की अनदेखी करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बने 7 महीने हो गये लाड़ली बहनों (Ladli Sisters) के लिए 3000- रूपये देने की बात कही थी, अब तक क्यों नहीं दिये, केंद्र सरकार ने इस बजट में मप्र में लाड़ली बहनों (Ladli sisters in MP) के लिए राशि का कोई प्रावधान नहीं रखा?

किसानों को एमएसपी के तहत गेहूं का 2700 और धान का 3100 रूपये देने के लिए कोई राशि का प्रावधान नहीं रखा। पटवारी ने कहा कि इस बार के बजट में पिछले बजट से भी कम राशि रखी गई है। पटवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट में पूर्व के बजट की अपेक्षा इस बार राशि कम कर दी गई है। जिसमें कृषि संबंधी गतिविधियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, शहरी क्षेत्र, अनुसूचित जनजाति कल्याण हेतु, राज्यों का स्थानांतरण, योजना एवं साख्यिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में राशि कम कर दी गई है।


पटवारी ने सरकार से पूछा कि इन योजनाओं के लिए बजट कहा है
– पहले 100 स्मार्ट सिटी की बात कहीं थी, अब वो स्मार्ट सिटी कहां है?
– किसानों के दाम की मोदी गारंटी दी थी, बजट में किसानों की कर्ज माफी के लिए कोई प्रावधान नहीं?
– दिल दहलाने वाला निर्भया कांड, जिसके लिए 1000 करोड़ का निर्भया फंड बनाया गया था, उसका क्या हुआ?
– 12 से 15 लाख आय पर 20 प्रतिशत टेक्स ?
– मप्र में लखपति दीदियों का क्या हुआ, उनके लिए कोई प्रावधान नहीं।
– अन्य राज्यों की तुलना में मप्र की अनेदखी की गई।
– 7 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ बताई गई है जो छलावा है।
– उपभोक्ता सामग्री की महंगाई दर 8 प्रतिशत है तथा कुल महंगाई दर लगभग 5 प्रतिशत है।
– 450 रूपये में सिलेण्डर मध्यप्रदेश में मिले इसके लिए क्या प्रावधान है।
– किसान विरोधी, महिला विरोधी, दलित-आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, गरीब, मध्यम वर्ग विरोधी यह बजट है।
– 2 करोड़ रोजगार देने की बात की थी, अब 4 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने की बात कर रहे हैं, 2 करोड़ रोजगार का कोई पता नहीं।
– महंगाई और बेरोजगारी दुनिया भर में सबसे ज्यादा हमारे देश में है।
– भाजपा में सत्ता की हवस है। आदिवासियों पर सरकार का कुठाराघात लगातार जारी है। आदिवासियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार मप्र में हो रहा है।
– पहले सिंगल झूठ और अब डबल झूठ का बजट आया है। इस बजट में जनता के साथ छलावा हुआ है, जनता की भावनाओं के साथ खेला गया है।
– शिवराज सिंह हो या अब मोहन यादव हो मप्र के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर पाये।
– कांग्रेस पार्टी का सीधा मानना है कि मप्र की जनता के साथ धोखा हुआ है।

Share:

23 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

Tue Jul 23 , 2024
1. दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश, नेशनल हेराल्ड मामले में स्वामी, सोनिया और राहुल लिखित नोट दाखिल करें दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami), कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से दलीलों पर संक्षिप्त नोट दाखिल करने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved