नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) SEHAT योजना की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने जम्मू के एक कैंसर रोगी रमेश लाल के साथ बातचीत की, जोकि आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं पीएम मोदी ने कहा, “आयुष्मान भारत ने आपके जीवन को ‘आयुष्मान’ बना दिया है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप सभी को इस योजना और इसके लाभों के बारे में बताएं।” डीडीसी चुनाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट दिया है। डीडीसी चुनाव में विकास के लिए सभी क्षेत्रों के लोग सामने आए और मतदान किया।
जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए आयुष्मान भारत पीएम-जेईए सेहट योजना के शुभारंभ पर अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को जीत लिया है। एक समय था, जब हम जम्मू और कश्मीर सरकार का हिस्सा थे, लेकिन हमने गठबंधन तोड़ दिया। हमारा मुद्दा यह था कि पंचायत चुनाव होने चाहिए और लोगों को उनके प्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया जाना चाहिए।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सर्वोच्च न्यायालय द्वारा यह निर्देश दिए जाने के बाद भी कि पुदुचेरी में पंचायती और नगरपालिका चुनाव कराए जाने चाहिए, वहां चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं। जो लोग मुझे लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते रहते हैं, वे वहीं हैं जो वहां सरकार चला रहे हैं।’
गृह मंत्री अमित शाह ने भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस समारोह में भाग लिया। शाह ने कहा, ‘पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास और लोगों के जीवन स्तर में सुधार देखना चाहते हैं। वह कहते हैं कि लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक पहुंचना चाहिए और राज्य के लोगों के लिए शांति और सुरक्षा की कामना करनी चाहिए।’ उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लगभग 229 सरकारी अस्पतालों और 35 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। इस योजना के तहत, जम्मू-कश्मीर के लोग 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर के 10 लाख से अधिक किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय सहायता मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved