img-fluid

जो अच्छा काम करेंगे, उनको कंधे पर बिठाकर नाचूंगा

October 14, 2022

  • जल जीवन मिशन की कार्यशाला में शिवराज ने अधिकारियों से कहा, हर घर जल पहुंचाने के पवित्र काम में अपनी पूरी ऊर्जा लगा दें
  • हर घर नल योजना के तहत अब तक 53 लाख परिवारों तक पानी पहुंचाया
  • मुख्यमंत्री बना तो तीन समस्याएं थी बिजली, पानी और सड़क, पर अब ऐसा नहीं है
  • कार्यक्रम में जल दर्पण मोबाइल एप का लोकार्पण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जो कर्मचारी-अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें हम कंधे में लेकर नाचेंगे। उनका बार-बार सम्मान करेंगे। अच्छा काम करते हुए कोई दिक्कत भी हो जाए तो चिंता मत करना आपके पीछे मैं खड़ा हूं। रो-रो कर काम करने वाला ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वल्लभ भवन वाले भी मैदानी क्षेत्र में जाएं। बातचीत में मिठास रखें और काम करने की ललक हो। मुख्यमंत्री शिवराज राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन की राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। यहां अधिकारियों ने बताया कि मिशन की हर घर नल योजना के तहत अब तक प्रदेश में एक करोड़ 22 लाख परिवारों को 2024 तक नल से पानी उपलब्ध कराना है। अभी तक 53 लाख परिवारों तक पानी पहुंचाया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में कार्य की गुणवत्ता भी बेहतर रहनी चाहिए। तीसरी बात या कि अगर पानी नहीं है तो पाइप लाइन मत बिछाना। ऐसा किया तो जनता की शिकायतें आएंगी। पानी नहीं है तो पानी को रिचार्ज करने की व्यवस्था बने। स्टाप डेम बनाए जाएं। यह काम जिला स्तर पर होना चाहिए। हर घर जल पहुंचाने के पवित्र काम में अपनी पूरी ऊर्जा लगा दें। मुख्यमंत्री बना तो तीन समस्याएं थी बिजली, पानी और सड़क, पर अब ऐसा नहीं है। हां, खोदाई के चलते सड़कें खराब होती हैं। पाइप लाइन बिछाने के साथ ही सड़कों को ठीक करने का काम भी लगातार चलता रहे।

हम ऐसा काम करेंगे कि जमाना याद रखेगा
उन्होंने कहा कि ये जिंदगी किस काम की। अधिकतम 100 साल जी सकते हैं। 70-80 साल तक रिटायरमेंट की उम्र है। ये इतिहास रचने का सौभाग्य सिर्फ पीएचई के वर्तमान अधिकारी कर्मचारियों को मिला है। हम ऐसा काम करेंगे कि जमाना याद रखेगा। काम ऐसा करो कि लोग याद रखें। पानी नहीं है, तो पाइपलाइन नहीं बिछाना चाहिए। योजना बने तो सबसे पहले इस पर रणनीति बने के पानी कैसे आएगा।


मैं मुख्यमंत्री बना तो तीन चीजों पर काम किया
नल जल योजना में सबसे अच्छा काम करने वाले बुरहानपुर कलेक्टर की सीएम शिवराज ने मंच से तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं आपके सामने आग्रह करना चाहता हूं। लोगों को साफ पानी पहुंचने से पवित्र काम कोई काम नहीं हो सकता है। पानी हमारी जिंदगी से जुड़ा है। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो तीन चीजों पर काम किया। पहला सड़कों के गड्ढे ठीक करना, दूसरा खेती और पीने का पानी पहुंचाना। तीसरा बिजली की व्यवस्था सुधारना। बिजली तो आती ही नहीं थी। मैंने तय किया कि समूह पेयजल योजना बनाओ। एक बड़ी दूर से पानी लाओ ओवरहेड टैंक बनाओ। कई गांव में एक साथ पानी सप्लाई करने की व्यवस्था करो और घर-घर पानी पहुंचाओ।

2024 तक हर घर को नल का जल उपलब्ध कराएंगे
पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव बोले- 2024 तक हर घर को नल का जल उपलब्ध कराएंगे। अब तक 53 लाख परिवारों को नल का कनेक्शन दे चुके हैं। मध्य प्रदेश के सभी विभागों में से सबसे बड़ी जिम्मेदारी पीएचई विभाग के ऊपर है। हमें हर घर को नल का जल उपलब्ध कराना है। छिंदवाड़ा में फ्लोराइड की शिकायत आई थी। हमें गुणवत्ता के अनुरूप पानी देना है, जिन जिलों में इस प्रकार की समस्या है। वहां विशेष ध्यान देना चाहिए। पीएचई विभाग के एसीएस मलय श्रीवास्तव ने इस दौरान बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह की तारीफ की। श्रीवास्तव ने कहा कि बुरहानपुर कलेक्टर ने हर घर नल से जल देने की योजना पर बेहतरीन प्लानिंग के साथ काम किया है। मुझे 35 साल में पहली बार पानी उपलब्ध कराने वाले प्रोजेक्ट में काम करके संतुष्टि मिली है।

Share:

खड़गे के समर्थन में खुलकर उतरे 'G-23' के यह नेता, सोनिया को लेकर कही ये बात

Fri Oct 14 , 2022
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) पार्टी के नए अध्‍यक्ष का चुनाव जैसे-जैस नजदीक आता जा रहा है. उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी के समर्थन में भी नेता अब खुलकर सामने आने लगे हैं. अभी तक एक प्रत्‍याशी के समर्थन में द‍िग्‍गज नेता खुलकर तारीफ या समर्थन नहीं कर पा रहे थे. लेक‍िन अब यह स‍िलस‍िला तेजी से शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved